*लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के भूतपूर्व जिलापाल का रक्सौल पहुंचने पर भव्य स्वागत*

रक्सौल:-


लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया,  उपाध्यक्ष लायन गणेश कुमार अग्रवाल, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनुपम सिंघानिया एवं वर्ष 2022-2023 के लिए द्वितीय उप जिलापाल पद के उम्मीदवार लायन अविनाश साह का रक्सौल पहुंचने पर  स्थानीय होटल कावेरी के सभागार में *गुलाब के फूल* देकर भव्य स्वागत किया।

लायन अविनाश साह ने अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए रक्सौल लायंस क्लब का वोट अपने पक्ष में करने का आग्रह किया। साथ ही पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंघानिया एवं द्वितीय उप जिलापाल प्रत्याशी लायन अविनाश साह ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भविष्य में रक्सौल लायंस क्लब एवं शहर के विकास में हमारा भरपूर सहयोग तथा योगदान मिलता रहेगा।

आगंतुक अतिथियों ने लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के 41वें लायंस जिला अधिवेशन सह चुनावी प्रक्रिया में,

5-6 मार्च 2022 को *आरा बिहार* में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों को आमंत्रित किया।

जिसकी जानकारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए आगंतुक प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ