रक्सौल-
जीआरपी की पुलिस ने नरकटियागंज से रक्सौल आने वाली सवारी गाड़ी में जांच के दौरान एक लावारिश बैग से 45 पिस विदेशी शराब को जब्त किया है। इसकी पुष्टी करते हुए जीआरपी प्रभारी पंकज कुमार दास ने बताया कि ट्रेनों के नियमित चेकिंग के दौरान सवारी गाड़ी संख्या 05588 सें लावारिश अवस्था में एक बैग बरामद किया गया। जांच करने पर बैग से 45 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि शराब को जब्त किया गया है व अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
1 टिप्पणियाँ
Borgata Hotel Casino & Spa - JTR Hub
जवाब देंहटाएंLocated in Atlantic 출장안마 City, Borgata Hotel Casino & Spa offers 바카라사이트 the หาเงินออนไลน์ finest in amenities and casinosites.one entertainment. It also provides a seasonal worrione outdoor swimming