रक्सौल:-
रक्सौल अब जल्द उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल मिलने वाला है रक्सौल वासियों को। अब स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा उक्त बातें स्थानीय शहर में निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा कहीं। उनके साथ साथ डीसीएलआर रामदुलार राम व कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे।
उक्त बावत विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अस्पताल के एक-एक कमरे को देखा। इस बीच मौजूद अधिकारियों से विभिन्न जानकारियां भी ली और कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि ठेकेदार से बात हुई तो उसके अनुसार अस्पताल 1 महीनें में बन कर तैयार हो जाएगा, जिसके पांच दिनों बाद अस्पताल का उदघाट्न कर दिया जाएगा। तैयार होने के पश्चात लोकापर्ण के लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रक्सौल विधानसभा के क्षेत्रवासियों के लिए रामबाण साबित होगा और सुविधाजनक बनाने के लिए हम तत्पर है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर तरह की सुविधा मौजूद है, आईसीयू से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक की सुविधा मौजूद होगी। अभी तो फिल्हाल 50 बेड तक कि सुविधा है, परन्तु 100 बेड करने के लिए बात की जाएगी। इस अस्पताल के निर्माण मंजूरी के लिए उन्होंने सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया कि इतने सुदूर में इतने अच्छे व बेहतर अस्पताल का निर्माण हो सका।
मौके पर जेई अभिजीत कुमार, यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि सह बीजेपी जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष बिपिन मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, देशबन्धु गुप्ता, कमलेश कुमार, हरी सिंह, सोनेलाल साह, इंद्राशन पटेल, राजकिशोर ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ