रक्सौल-
नप के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हरैया चौक से लेकर डंकन रोड होते हुए कस्टम चौक तक सड़क के दोनो किनारे लोगो के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया।
नप के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शहर के सभी रोड गली मुहल्ला में हुए अतिक्रमण को अभियान के तहत हटाया जाएगा। गुरुवार से इस अभियान की शुरुआत की गई है जो एक सप्ताह तक प्रतिदिन अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी जा रही थी कि दुबारा अतिक्रमण करने और विधिसम्मत कार्रवाई करने का भी हिदायत दी गई। मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, सिटी मैनेजर लालदेव यादव, सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ