रक्सौल
शहर में तीसरे रोज भी प्रशासन में द्वारा चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। शनिवार को मेन रोड होते हुए कोइटियाटोला नहर चौक सहित कई जगह अतिक्रमण हटाया गया। सड़क के किनारे लगे गुमटीनुमा अवैध दुकानों को हटाया गया।
वहीं सड़क के किनारे लगे बाईक और साईकिल का भी हवा खोल हिदायत दी गई कि सड़क पर पार्किंग न लगाएं। वही कई अतिक्रमणकारियो पर जुर्माना की राशिद भी काटी गई। सड़क पर पक्का अतिक्रमण कर सेड लगाने वालों को कल ही हटाने की हिदायत दी गई अन्यथा पांच हजार का जुर्माना वसूलने की बात कही गई।
नप के इओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटने के बाद पुनः अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अतिक्रमण हटाने और इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जूर्माना करने के लिए अधिकृत किया गया है।
जिसके आलोक में शनिवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में सड़क के दोनो किनारे से अतिक्रमित दुकानों को हटाया गया। मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, नगर परिषद के सीटी मैनेजर लालदेव प्रसाद, सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद, टैक्स दरोगा चन्देश्वर बैठा, श्रवण कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार सहित नप के अन्य कर्मी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ