श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर की चारदीवारी का होगा निर्माण, सदस्यों ने पहली बैठक में निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ ली

रक्सौल 


श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर समिति, परेऊवा की एक बैठक बड़ा परेऊवा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हुई। बड़ा परेऊवा स्थित यह मंदिर परिक्षेत्र बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास परिषद, पटना द्वारा निबंधित इकाई है। जिसके द्वारा गठित समिति के माध्यम से मंदिर की सारी व्यवस्था संभाली जाती है। इसी के मद्देनजर न्यास बोर्ड, पटना द्वारा एक नई समिति का गठन कर इस मंदिर के सुचारू रूप से व्यवस्थापन व सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नवगठित समिति की प्रथम बैठक आयोजित कर सभी सदस्यों ने ईश्वर के समक्ष ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लिया। इस 11 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष केशव पाण्डेय ने बताया कि यह समिति पूरे मनोयोग से मंदिर के सम्पतियों के बचाव व अतिक्रमणकारियों व धर्म के विरुद्ध कार्य करने वालों से संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि बैठक हम सभी सदस्यों के बीच परिचय व किराएदारों के बीच बातचीत का रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समिति मंदिर के चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, ससमय किराय उठाव आदि मुद्दों पर कार्य करेगी। इस बैठक में समिति के सचिव अशोक पटेल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र साह, सदस्य परमा ठाकुर, संजय गुप्ता, प्रमोद राम, विश्वनाथ महतो, भुनेश्वर तिवारी, रणधीर महतो, सुरेश साह व रविशंकर प्रसाद आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार, नगर कार्यवाहक दुर्गेश कुमार सह रक्सौल खंड कार्यवाहक ने नई समिति को शुभकामनाएं दी व पूर्ण मनोयोग से धर्म के उत्थान हेतु कार्य करने की बात कही।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄 
24 पार्षद बूचड़खाने मामले में हो सकते है आरोपित

 रक्सौल 
नगर परिषद‍ रक्सौल के द्वारा बूचड़खाना के लिए जमीन खरीद मामले में रक्सौल के 24 पार्षदों पर भी शिकंजा कसता दिखायी दे रहा है। पुलिस की जांच में कागजी आधार पर इस बात की पुष्टि हुयी है कि जमीन खरीद और राशि के भुगतान को लेकर जो निर्णय हुआ था, उसमें केस में प्राथमिक अभियुक्त बनाये गये 10 लोगों के अलावे सभी 24 पार्षद की संल्लिपता है। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में रिर्पोट भी दाखिल की है। अब पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से रिर्पोट-2 का इंतजार है। जिसके बाद संभव है कि इन सभी 24 पार्षदो पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय में भी एक जनहित याचिका दायर कर बैठक में उपस्थित 25 में से 24 पार्षदों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है। बूचड़खाना के लिए जमीन खरीद मामले में डीएम पूर्वी चंपारण के आदेश पर रक्सौल में दो केस दर्ज हुआ है। कांड संख्या 469/2021 व 470/2021, एक केस में 10 लोग आरोपी है तो दूसरे केस में दो कर्मी आरोपी है। दोनो केस एक दूसरे के पूरक है। जिलाधिकारी के द्वारा गठित जांच कमिटी के द्वारा सबमीट की गयी जांच रिर्पोट पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया है, जिसमें उक्त सभी पार्षदों पर आरोप लग रहा है।
💄💄💄💄💄(💄💄💄💄💄💄💄💄💄अतिक्रमण जाम से निजात व ट्रैफिक पुलिस को नियुक्त कराने पर डीएम को संगठन ने दिया धन्यवाद

 रक्सौल 
सरोकार मंच के मांग को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए रक्सौल शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश रक्सौल प्रशासन को दिए है। इसकी जानकारी देते हुए सरोकार मंच संस्था के अध्यक्ष सेवक सौरभनाथ ने बतव्य की मैं और सचिव राजेश वर्मा ने विगत 20 सितंबर 21 को पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के मोतिहारी स्थित कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा था। मांग पत्र में रक्सौल शहर को अतिक्रमण और जाममुक्त कराने, पार्किंग स्थल का प्रबंध कराने तथा ट्राफिक पुलिस नियुक्त करने का उल्लेख किया गया है। जिसे पूरा कराने का आश्वासन डीएम ने दिए थे। उसी मांग पत्र के आलोक में उक्त मांग को पूरा करने के दिशा में डीएम द्वारा रक्सौल प्रशासन को निर्देश दिया गया है और ट्राफिक पुलिस को भी नियुक्त किया गया है। डीएम के आदेशानुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने कार्य विगत तीन रोज से युद्ध स्तर पर जारी है। इसके साथ ही शहर में तीन स्थानों को पार्किंग स्थल के रुप में चिन्हित किया गया है। जबकि जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्व में ही ट्राफिक पुलिस की नियुक्ति किया जा चूका है। बाटा चौक, नहर चौक और मस्जिद चौक नामक तीन स्थानों पर ट्राफिक पुलिस को लगाया गया है। जिसको लेकर मंच के अध्यक्ष सेवक सौरभ नाथ में जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄
 12 लाख के पैकेज पर पूजा ने इंफोसिस में नौकरी पाई


प्लेसमेंट 12 लाख के पैकेज पर हुआ

  रक्सौल 
एक छोटे से शहर की भी हुनरमंद लड़की अच्छे से अच्छे शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेकर फिर अपने कैरियर को एक नई उचाइयां दे रही है। जिससे उनके माता-पिता, शिक्षक व समाज गौरवान्वित हो रहा है। एक ऐसी ही मिशाल पेश करती हुई नागा रोड निवासी रेणु देवी व रामशंकर प्रसाद की पुत्री पूजा कुमारी ने अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। मूल रूप से सूखी सेमरा निवासी रामाशंकर प्रसाद की पुत्री बचपन से ही मेधावी थी। वर्ग 6 में सबसे पहले उसने नवोदय की परीक्षा उतीर्ण की। फिर 88% अंको से मैट्रिक व 82% अंको से विज्ञान संकाय से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। वहीं उसके बाद वर्ष 2021 में बी-टेक करने के बाद अब उसका प्लेसमेंट 12 लाख के पैकेज पर इंफोसिस कंपनी में हुआ है। आगामी 17 फरवरी से मैसूर में उसका प्रशिक्षण होना है। अब इस चयन के बाद परिवार व शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। पूजा के चयन होने पर उसके भाई मनु कुमार, मोहित कुमार, सोनू कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है। अपने सफलता का श्रेय पूजा ने अपने परिजनों के साथ शिक्षक प्रो. जयनारायण प्रसाद, प्रो. विद्याभूषण श्रीवास्तव, अरविंद सर व अशोक सर को दिया है।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄

-6 सदस्यीय जांच कमेटी और गुणवता नियंत्रण कमेटी पटना के द्वारा बन रहे मुख्य सड़क का करेगी जांच

 रक्सौल
 बाटा चौक से लेकर कोइरिया टोला नहर चौक तक बन रहे सड़क का निर्माण कार्य के गुणवता की जांच डीएम द्वारा गठित छह सदस्यीय जांच कमिटी और गुणवता नियंत्रण प्रमंडल पटना द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम सूश्री आरती ने बताया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स रक्सौल के पदाधिकारियों द्वारा रक्सौल में हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता और लापरवाही की शिकायत डीएम शीर्षत कपिल अशोक को किया गया था। जिसके बाद डीएम द्वारा एसडीएम रक्सौल के नेतृत्व में छह दिवसीय जांच कमिटी का गठन किया गया था। इसके साथ ही मामले की जांच हेतु एडीएम अनिल कुमार को रक्सौल भेजा गया था। जिनके नेतृत्व और विधायक के उपस्थिति में निर्माण कंपनी के अधिकारियों, चैंबर ऑफ कॉमर्स रक्सौल के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ विगत 10 फरवरी को समीक्षात्मक बैठक हुई थी। जिसमें सड़क निर्माण के गुणवता की जांच छह सदस्यीय जांच कमिटी और गुणवता नियंत्रण प्रमंडल पटना द्वारा कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही डीएम द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता से होने वाले दूर्घटना ग्रस्त लोगों और परेशानी होने वाले गर्भवती महिलाओं की सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल द्वारा उपलब्ध नही कराने की बात बताया गया है।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ