रक्सौल-
सांसद खेल स्पर्धा को सफल करने के लिए सोमवार को बीआरसी में रक्सौल प्रखंड के सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें 26 एवं 27 फरवरी को होने वाले सांसद खेल स्पर्धा को पूर्ण रूप से सफल करने के लिए पूरी रूपरेखा बनाई गई। इस स्पर्धा में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक एवं कबड्डी जैसे प्रतियोगितायें होनी है। इसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता एवं सफलता को लेकर पूरी चर्चा हुई। स्पर्धा के प्रभारी प्रो. मनीष दुबे ने बताया कि यह स्पर्धा बेतिया संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर नए खिलाड़ी उभरकर आएंगे और उनका उत्साह बढ़ेगा। भारत सरकार उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग देने का भी कार्य करेगी। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री इंजीनियर जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार शर्मा, हिरदेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, सुभाष सोनकर, सकलदेव राम, नुरुल हसन, अविनाश गुप्ता, हरि नारायण सिंह, सुरेंद्र कुमार दीपक कुमार, पूर्णचंद पूरन, रविंद्र प्रसाद, होली राम प्रसाद सिंह, नवीन कुमार भगत, अविनाश गुप्ता, राजीव प्रताप, राजेश कुमार प्रसाद, निधि कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄
-सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय विधायक व अधिकारियों ने किया खेल मैदान का निरीक्षण
रक्सौल-
सांसद खेल स्पर्धा को लेकर ग्राउंड का निरीक्षण सोमवार को किया गया। रक्सौल में सोमवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को लेकर जिला से आयी टीम के द्वारा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की मौजदूगी में संत बेसिल स्कूल पहुंच कर जांच की गयी।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी आरती के साथ-साथ जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक डॉ अशोक कुमार प्रसाद के साथ-साथ श्रम अधीक्षक राकेश रंजन भी मौजूद थे। सुरक्षा, व्यवस्था, स्वास्थ्य सभी बिन्दुओं पर निरीक्षण के बाद एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गयी।
विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलो के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने और उन्हें अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का पूर्ण अवसर प्रदान हो सके।
यहां बता दे कि रक्सौल में 27 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित होनी है, जिसमें कई अतिथि आ रहे है। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ-साथ सदर डीएसपी सह रक्सौल के प्रभारी डीएसपी सतीश सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, ई. जितेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄💄
0 टिप्पणियाँ