खेल मैदान का सांसद व विधायक ने किया निरीक्षण रक्सौल

 रक्सौल-

सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ-2022 की तैयारियों को लेकर सन्त बेसिल्स स्कूल का निरीक्षण सांसद डॉ संजय जायसवाल व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों के साथ भी एक बैठक कर आयोजन के पूर्व तैयारियों को पूरा कर लिये जाने का निर्देश दिया।


 निरीक्षण के उपरांत सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि यह खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश में आयोजित हो रहा है। अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। यह खेल महाकुंभ जिले के युवाओं को विकास की नई ऊंचाई प्रदान करेगा। हमारे युवा अपनी खेल प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग कर देश, प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। 


वहीं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सभी से इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से छूपी हुयी प्रतिभा सामने आयेगी। 


मौके पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट डॉ अशोक कुमार प्रसाद, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, सहायक निदेशक धीरज कुमार, खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, नगर कार्यपालिक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, रक्सौल बीडीओ संदीप सौरभ, पीओ रमेन्द्र कुमार, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई जितेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष बरुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, जिला महामंत्री अशोक पांडेय, गणेश यादव, सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, कार्यक्रम संयोजक मनीष दुबे, सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अजय पटेल, प्रखंड अध्यक्ष बिपिन मिश्रा, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष मोती बैठा, मृत्युंजय सिंह, किशोरी चौधरी, हरि सिंह, देशबन्धु गुप्ता, सोनेलाल साह सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ