रक्सौल
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह पूरी तरह से सक्रिय हैं। इसके लिए वे अतिक्रमण भी हटा रहे हैं। अब इस कड़ी में स्वच्छ भारत अभियान व स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत रक्सौल नगर परिषद को साफ एवं स्वच्छ बनाने तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को ब्रांड एंबेसडर सह सलाहकार नियुक्त किया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बीते शनिवार को डॉ. शलभ को प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं इनके ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दिया है।
0 टिप्पणियाँ