एनडीए की सरकार के द्वारा पेश किया गया आम बजट देश की तरक्की का है बजट है-राणा रणधीर सिंह

रक्सौल-

शहर के कोइरीया टोला त्रिलोकी नाथ मंदिर परिसर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में आम बजट पर चर्चा को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार के द्वारा पेश किया गया आम बजट देश की तरक्की का बजट है। इसमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। सड़क, शिक्षा, सुरक्षा, कृषि, बिजली, पानी के साथ-साथ हर क्षेत्र का ख्याल रखते हुए बजट जारी किया गया है। पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सड़को के लिए विकास के लिए केन्द्र सरकार ने 20 हजार करोड़ का भारी भरकम बजट दिया है, जिससे देश में 25 हजार किलोमीटर सड़क बनेगी। सड़क का विकास होगा तो देश का विकास होगा। जैविक खेती के साथ-साथ सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार काम कर रही है। आपदा के बीच अवसर के रूप में आया यह बजट देश को तरक्की के रास्ते पर ले जायेगा। इधर, इस प्रेस वार्ता से पूर्व स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए पार्टी नेताओं के द्वारा दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धाजंली दी गयी। इसके साथ ही, प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बजट के अन्य विशेष बातों पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। मौके पर राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, अशोक पाण्डेय, ई. जितेन्द्र कुमार, राज कुमार गुप्ता, मनीष दूबे, कमलेश कुमार, मुकुल पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ