रक्सौल
भूमि विवाद संबंधित जो भी मामले लंबित है। उसे तत्वरित दोनों पक्षों के साथ बैठक कर निष्पादन करें। उक्त बातें अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को अनुमंडल के रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर व छौड़ादानो के सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों की बैठक एसडीएम आरती ने कही।
बैठक में डीएसपी सतीश सुमन भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसडीएम आरती ने सभी थानाध्यक्षों से बारी-बारी से भूमि विवाद संबंधित मामले की जानकारी ली।
एसडीएम आरती ने सभी थानाध्यक्ष व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आपसभी लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र में जो भी भूमि विवाद संबंधित मामला है, उसका सर्वे करें। सर्वे के आधार पर मामले का निष्पादन करने का कार्य करना है। मौके पर रक्सौल सीओ विजय कुमार, रामगढ़वा सीओ मणिभूषण कुमार, आदापुर सीओ सुनिल कुमार, छौड़ादानो सीओ पंकज कुमार, जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता, रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार, आदापुर थानाध्यक्षा संदीप कुमार सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ