प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मनाया गया शिव जयंती

 रक्सौल-

शहर के नागा रोड शिवपुरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख शांति भवन में शिव जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


शिव जयंती के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं की विशेष भागीदारी सहित पुरुषों की भी भागीदारी रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योति राज गुप्ता के साथ अतिथि भरत प्रसाद गुप्त, शिवपूजन प्रसाद व साईमन रैक्स मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीरगंज के क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी रवीना दीदी ने की, नेतृत्व स्थानीय संचालिका ज्ञानू दीदी ने की, जबकि संचालन छोटेलाल भाई ने किया।

इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने मन को नही मारना है, बल्कि अपने मन को सुधारना है और बाबा में सच्चे मन से आस्था रखना है, बाबा सब अच्छा ही करेंगे। वहीं कार्यक्रम कलैया सेवा केंद्र की बी. के मीना दीदी ने भी की। कार्यक्रम के दौरान झंडोत्तोलन कर इस दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों को प्रसाद के साथ ब्रह्मभोज भी कराया गया और सुखद कामना की गई। मौके पर भाई शिव कुमार व भाई राजू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ