- पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 101 लोग हुए सम्मानित

एनयूजेआई के तत्वधान में रक्सौल में होली मिलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

पूर्व राज्यसभा सदस्य,नेपाल के पूर्व केन्द्रीय मंत्री, नेपाल के सांसद सहित कई लोगो ने लिया भाग 

रक्सौल 

एनयूजेआई रक्सौल अनुमंडल इकाई के तत्वधान में रविवार को वाई एस रिसोर्ट लक्ष्मीपुर रकसौल में होली मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्य सभा सदस्य साबिर अली, भारत- नेपाल सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध, नेपाल सरकार के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रामचन्द्र कुशवाहा, नेपाल के सांसद डॉ शोभाकर पराजुली, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, एसएसबी के डिप्टी कमांडेन्ट सतीश कुमार गुप्ता,- पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 101 लोग हुए सम्मानित तिरहुत प्रमंडल के सेवा निवृत उप-निदेशल ब्रजेश कुमार ओझा,  प्रो डॉ अनिल कुमार सिन्हा, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, भारतीय सेना के पूर्व सूबेदार मेजर व उड़ीसा पुलिस के पूर्व कमांडेन्ट भैरव कुशवाहा, प्रोफेसर डॉ शयम्भू सलभ, इंडियन नेवी के सेवा निवृत्त अधिकारी बिन्दा पांडेय , नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकिशोर झा ,नेपाल पत्रकार महासंघ पर्सा के उपाध्यक्ष युवराज खड़का आदि लोगो  ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान  पत्रकारिता, समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, ,कला व संस्कृति, प्रतियोगी परीक्षाओं में उतीर्ण कार्य करने वाले तथा कोरोना काल मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजिक सन्गठन के 101 सदस्यों को सम्मानित किया गया !

आगन्तुक अतिथियो का स्वागत बैच लगा, पुष्प , अंगवस्त्र व मेमेंटो देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई रक्सौल के अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा  तथा संचालन सुनील कबिराज ने  की।

इस दौरान चेम्बर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के प्रभारी डॉ एस के सिंह, भारत विकाश परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद, लायंस क्लब के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद चौरसिया, अखिल भारतीय मड़वारी महिला संघ रक्सौल की अध्यक्ष वीणा गोयल, रामेश्वर लाल गोविंद मस्करा चैरिटबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोविंद मस्करा, बीपीएस परीक्षा उतीर्ण  असिस्टेंट प्रोफेसर देवेंद्र किशोर, असिस्टेंट प्रोफेसर परमेन्द्र कुमार, स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन रक्सौल के अनुमंडल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार मिश्रा, वरीय सेवा नागरिक मंच रक्सौल के अध्यक्ष अवधेश सिंह, स्वच्छता के क्षेत्र में सुरेश कुमार, श्री राम रसोई के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंद्रिस्टीज व श्री राम रसोई के नितिन कुमार, सेवानिवृत प्रो रघुनाथ गुप्ता , प्रयास संस्था के आरती कुमारी, समाजिक कार्यकर्ता नुरूलाह खान, डांस डिवास एकेडमी के संचालक व मिस बिहार की खिताब प्राप्त नन्दनी गुप्ता, शारदा कला केंद्र की निदेशिका शिखा रंजन, कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता, युवा सहयोग दल रक्सौल के अध्यक्ष संतोष कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमसी अनिल कुमार सहित पत्रकारिता व  अन्य  विभिन्न क्षेत्र से लोगो को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय , भाजयुमो के रक्सौल जिलाध्यक्ष , प्रो मनीष दुवे, भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता शिवपूजन प्रसाद, आलोक कुमार श्रीवास्तव, पन्ना लाल प्रसाद, डॉ राजीव रंजन, डॉ मुराद आलम , ई सतीश कुमार, प्रो हजारी प्रसाद, शिक्षक विजय कुमार, समसोद्दीन आलम, सद्दाम हुसैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ