रक्सौल
अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई 12 मार्च को एसएभी स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों के आंच की निःशुल्क जांच नेपाल आंखा अस्पताल के चिकित्सकों से कराएगा। जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि कोरोना काल में स्कूली बच्चें प्रभावित हुए हैं। जिनकी शिक्षा-दीक्षा एवं स्वास्थ पर काफी असर पड़ा है। कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के रेडिएशन का कुप्रभाव बच्चों की आंखों पर पड़ा है। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल बच्चों के लिए समुचित स्वास्थय सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में आंख जांच कर सही दिशा देने का शुरुआत की है। उपरोक्त कार्यक्रम की सफलतम क्रियान्वयन हेतु अध्यक्ष शंभु चौरसिया ने लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन के संयोजन में एक कोर कमेटी का गठन किया है। जिसके सक्रिय सदस्य सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायनेस सीमा वर्णवाल, लायनेस डॉ.भावना चौहान तथा लायनेस प्रियंका सोनी है। आंख जांच शिविर के सफल आयोजन में इनके साथ क्लब के समस्त सक्रिय सदस्यों की अहम भागीदारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ