यूक्रेन से घर लौटने पर छात्रों से मिल विधायक ने दिया पुष्प-गुच्छ

रक्सौल 


यूक्रेन से घर लौटने पर रक्सौल आनंदीगंज निवासी शिल्पा गुप्ता, सभ्यता नगर निवासी रंजन राज, आदापुर के श्याम पुर निवासी दिगम्बर कश्यप, सिरिसिया मॉल निवासी फ़ैयाजुल हक और मो. अरमान सभी मेडिकल के पढ़ाई के लिए यूक्रेन के विभिन्न शहरों में रहते थे और अब रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सकुशल अपने घर वापस आ गये। जिनसे शनिवार को स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मिल कुशल-क्षेम पूछा और उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट किया। प्रमोद सिन्हा ने कहा कि भारत एवं बिहार राज्य के संवेदनशील नेतृत्व एवं मजबूत इरादे की बदौलत यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं की वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से दूरभाष पर बात कर भारत की चिंताओं से अवगत कराया था। भारतीय विदेश मंत्रालय यूक्रेन के अधिकारियों से लगातार संपर्क बना कर उन्हें वापस लाने की कार्रवाई कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री ने कई केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में बच्चों की सकुशल वतन वापसी के कार्य की मॉनिटरिंग के लिए भेजा है। बिहार आ रहे इन सभी छात्र-छात्राओं के यात्रा का खर्च बिहार सरकार वहन कर रही है। यूक्रेन में फंसे सभी बिहार के छात्रों को वापस लाने की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे बच्चों की वतन वापसी की कार्रवाई भारत सरकार ने तेज की है। भारतीय वायु सेना के हवाई जहाजों को भी बच्चों की सकुशल वतन वापसी के कार्य में लगाया गया है। बच्चों की वतन वापसी के काम निरंतर जारी रहेंगे। सरकार इस दिशा में पूरी तरह से संवेदनशील है। इस दौरान जिला महामंत्री अशोक पांडेय, विधायक प्रतिनिधि आदापुर लालबाबू सिंह, नगर महामंत्री कमलेश कुमार, विजय गुप्ता, श्यामपुर मुखिया पति रामचन्द्र प्रसाद, धीरेंद्र निराला व राजेश वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

 [ ब्रेकिंग

मोतिहारी

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले मोतिहारी के क्रिकेटर शकिबुल गनी के सात नंबर की जर्सी से प्रेरित होकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सात टर्फ विकेट बनाने के लिए सात लाख रुपए देने का किया वादा। मोतिहारी के गांधी मैदान में लगेगा सात टर्फ विकेट।

[ ब्रेकिंग

मोतिहारी

बिजली के करेंट की चपेट में आने से नाबालिग लड़की की हुई मौत। बाथरूम में नहाने के दौरान घटित हुई है घटना। लड़की नहाकर बाथरूम मे रखे लोहे के रड पर फैला रही थी कपड़ा। लोहे के रड मे सटा हुआ था बिजली का नंगा तार। करेंट लगने से घटना स्थल पर ही हुई मौत। तुरकौलिया थाना क्षेत्र के वेलवाराय खास गांव की है घटना। परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार।

[ ब्रेकिंग

मोतिहारी

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के रक्सौल डिवीजन में गबन की मूल राशि बढ़कर हुई  दो करोड़। ऑडिट टीम की जांच में हुआ खुलासा। पहले 1 करोड़  48 लाख गबन का दर्ज कराया गया था एफआईआर। गबन की बढ़ती राशि को देखते हुए ऑडिट टीम का समय तीसरी बार  बढ़ाया गया। अभी तक बिजली विभाग ने एक भी कर्मी पर कोई किया है कोई भी कार्रवाई।

[ ब्रेकिंग

मोतिहारी

डीएम ने सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार पटना को पत्र लिख कर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य को अन्यत्र स्थानांतरित करने का अनुशंसा किया है। बताया गया है की कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य पर कई तरह के आरोप लगाए थे। जिसकी जांच डीएम ने कराई थी। पत्र में जनहित एवं विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए अन्य सुयोग्य प्राचार्य की पदस्थापना इस कॉलेज में करने का अनुरोध किया गया है ।

[ ब्रेकिंग

मोतिहारी

जीप की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत। दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल। घायल को इलाज के लिए  अस्पताल भेजा गया। सुगौली के बनसपत्ति माई स्थान के समीप की है घटना।

[ ब्रेकिंग

मोतिहारी

डीएम ने विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर पंचायत समिति की बैठक बुलाए जाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। चकिया एसडीएम के प्रतिवेदन पर ईओ -सह- प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, केसरिया पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अपना प्रभार बीडीओ को सौंपते हुए जिला पंचायती राज कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही एसडीएम चकिया को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ईओ सह पंचायती राज पदाधिकारी केसरिया पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

 रक्सौल-

पाकिस्तान निर्मित जाली नोट के साथ एक आरोपी को एसएसबी ने बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है, जिसके आधार पर एक बड़ी सिंडिकेट का खुलासा भी हो सकता है। जवानों ने सीमा क्षेत्र से भारी मात्रा में भारतीय जाली करेंसी को बरामद करने के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए द्वितीय कमान अधिकारी एनेन्द्र मनी सिंह ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह 47 वीं वाहिनी डी समवाय एसएसबी सिसवा के जवानों ने 53 वर्षीय चंद्र भूषण गुप्ता पिता स्वर्गीय कृष्ण देव प्रसाद, निवासी ग्राम बसतपुर पकड़ी, वार्ड नं 02, पोस्ट-बसतपुर, थाना-रिगा, जिला-सीतामढ़ी, बिहार को 46 हजार 5 सौ रुपये के जाली नोटों के साथ पकड़ा गया। इसमें 500 रुपये के 93 नोट थे। ये सभी नोट उच्च गुणवत्ता के थे और पाकिस्तान के बने हुए लग रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में जाली नोट बरामद होने पर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है। आरोपी को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इनको पकड़ने में लगी टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अब्दुल गनी लोन, आरक्षी प्रभाकर कुमार, मोहम्मद साकिर और मंजूर अहमद लोन आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ