पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक ने रक्सौल स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रक्सौल-

नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी खंड के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक रक्सौल पहुंचे। विशेष ट्रेन से रक्सौल पहुंचे जीएम अनुपम शर्मा अपने तय समय से करीब 1 घंटे की देरी से रक्सौल पहुंचे। इनके यहां रक्सौल आगमन पर रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया गया।

इसके बाद जीएम अनुपम शर्मा पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के अधिकारियों के साथ रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण के बाद वे अपनी टीम के साथ कोचिंग डीपो रक्सौल में पहुंचे और यहां पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बारिकी से जानकारी ली। कोचिंग डीपो के बाद वे रनिंग रूम भी गये और यहां पर चालक, गार्ड से मिलकर उनकी परेशानियों के बारे में जाना। वहीं तत्काल कुछ समस्याओं के निराकरण को लेकर स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। इसके बाद प्रेस को संबोधित करते हुए जीएम अनुपम शर्मा ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण है। जिसमें स्टेशन, ट्रैक के साथ-साथ अन्य आवश्यक चीजो का सघन जांच किया जाता है।

निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर कमी नजर आयी है, जिसको दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। यात्री सुविधा और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है। रक्सौल स्टेशन पहुंचने से पूर्व उन्होंने भेलवा स्टेशन का भी निरीक्षण किया। जहां पर पंचायत की भूमिका सुमन पटेल के द्वारा जीएम को एक ज्ञापन देकर भेलाही स्टेशन पर यात्री सुविधा का विस्तार करते हुए फूटओवरब्रीज बनाने की भी मांग की गयी। रक्सौल से भेलवा के बीच उन्होंने यह लेवल क्रॉसिंग का भी निरीक्षण किया, जहां पर कुछ कमी सामने आने पर एक कर्मी पर कार्रवाई भी की गयी है। निरीक्षण के बाद जीएम रक्सौल से पुन: सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान कर गये।

वहीं इस दौरान रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व स्टेशन मास्टर मनोज कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए जीएम अनुपम शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर पीसीओएम हाजीपुर शलील झा, सीपीआरओ विरेन्द्र कुमार, डीआरएम समस्तीपुर आलोक अग्रवाल, सिनीयर डीसीएम सीएस प्रसाद, सिनीयर डीओएम रूपेश कुमार, सिनीयर डीएमई रवीश रंजन, डीएमई टीएस विनय कुमार, कमांडेंट आरपीएफ एके लाल सहित स्थानीय डीसीआई संजय कुमार शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, वाणिज्य अधीक्षक गिरेन्द्र कुमार, माल अधीक्षक प्रबोध कुमार, सीटीटीआई एस के मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ