लायंस क्लब के द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

रक्सौल 

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के द्वारा शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसएभी स्कूल में पारिवारिक होली मिलन सह रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के रक्सौल अध्यक्ष शंभू प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुभारंभ अध्यक्ष ने लायंस इंटरनेशनल के नियमानुकूल क्लब प्रतीक चिन्ह लायन घंटी बजाकर करते हुए, होली मिलन सह रंगोत्सव समारोह कार्यक्रम के मंच का संचालन जिम्मेवारी लायन प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता एवं लायनेस सीमा वर्णवाल को सुपुर्द किया। साथ ही लायनेस रेणु रुंगटा ने उपस्थित सभी लायन सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मंच संचालन की शुरुआत करते हुए संचालकों ने लायंस सदस्यों को अपनी निराली वाकपटुता एवं हास्य व्यंग, कविता औरजोगीरा सारा रारा के मधुर संगीत से सराबोर करते हुए उत्साह एवं हर्षोल्लास मन मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में लायनेस सीमा वर्णवाल एवं लायनेस डॉ.भावना चौहान ने जोड़ु का गुलाम तथा बीवी नंबर वन आदि गेमों का भी काफी मनोरंजक प्रस्तुति किया। जिसके विजेता के रूप लायन सुमित भारतीया, लायनेस शिल्पी भारतिया, लायन लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायनेस प्रियंका सोनी, लायन पंकज वर्णवाल,लायनेस सीमा वर्णवाल, शिवम चौरसिया तथा सफलतम मंच संचालन के लिए लायन रजनीश गुप्ता को पुरस्कारों से पुरस्कृत करते हुए रंगोत्सव पर होली की शुभकामनाएं दी।

संगीतमय कार्यक्रम का बच्चों ने भी काफी आंनद लिया। कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने यहां से लाएं अलग अलग तरह की विभिन्न लजीज व्यंजनों का भरपूर आनन्द उठाया। तत्पश्चात कार्यक्रम की सफलतम समापन पर सभी सम्मानित सदस्यों का जय लायनवाद नारों के साथ धन्यवाद करते हुए अपनी एकजुटता एवं कर्तव्यपरांयता बरकरार रखने का संदेश अध्यक्ष चौरसिया ने दिया। जिसकी जानकारी क्लब के सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ