मुजफ्फरपुर
भाजपा बोचहां को जीतने के मिशन पर लग गई है। बुधवार यानी 23 मार्च 2022 को जिस अंदाज में यहां की राजनीति का चक्र घूमता रहा उसने तो सभी राजनीतिक पंडितों काे भी चौंका दिया।विशेषकर भाजपा व वीआइपी के बीच जारी विवाद का जो अंजाम देखने को मिला। वैसे इस परिणाम की अपेक्षा सबको थी, किंतु टाइमिंग का अंदाजा शायद ही किसी को था। भाजपा ने जिस अंदाज में वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया उससे सभी हतप्रभ हैं। हालांकि इसके बाद पार्टी अब आगे की ओर बढ़ चुकी है। बिहार प्रदेश भाजपा ने अपना पूरा ध्यान बोचहां विधानसभा उपचुनाव पर लगाने का फैसला किया है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। अब इसके अनुसार काम शुरू किया जाएगा। राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए यह एक पूरे पाठ्यक्रम की तरह है। कैसे कोई पार्टी एक विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव को भी हल्के में नहीं लेती है? वह उसी अंदाज में काम करती है जैसे किसी आम चुनाव के दौरान।तैयार किया गया वार रूम
जैसा हमलोग पहले चर्चा कर चुके हैं कि भाजपा किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है। वैसे भी विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी से विवाद के बाद बोचहां विधानसभा उपचुनाव एक साधारण उपचुनाव की तरह रह नहीं गया है। इस सीट पर भाजपा व वीआइपी की प्रतिष्ठा दांव पर है। राजद की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। उसने भी अंतिम समय में जो चाल चली, जिससे यह राजद की प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। जहां तक भाजपा का प्रश्न है तो 'वीआइपी आपरेशन' को अंजाम देने के दौरान 'मिशन बोचहां' पर भी काम चल रहा था। बेबी कुमारी के नामांकन के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे दिग्गज भाजपा नेताओं ने यहां स्थानीय स्तर पर इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया। एक-दो दिनों के अंदर वार रूम तैयार किया जाएगा। जहां से जनसंपर्क समेत सभी गतिविधियों को मैनेज किया जाएगा।
पूरी योजना तैयार कर ली गई
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोचहां की 35 पंचायतों की जिम्मेवारी एक-एक विधायक को सौंपी जाएगी। उनसे हर दिन के मूवमेंट का फीडबैक लिया जाएगा। उसके अनुसार फिर अगले दिन की रणनीति तैयार कर उस पर काम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जातीय गणित को साधने की भी पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इसके लिए संबंधित समुदाय के विधायकों को टास्क सौंपा गया है। वे अब यहां आकर चुनाव होने तक कैंप करेंगे। बीजेपी अपने आधार वोट बैंक के अतिरिक्त समाज के अन्य समुदायों पर भी नजर बनाए हुए है। जिससे विरोधियों को किसी रूप में मौका नहीं मिले। मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा कि भाजपा विधायकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वे बोचहां सीट को जीतने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। परिणाम सकारात्मक होगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बोचहां की जीत करेगी बिहार की राजनीति को प्रभावित-उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
मुजफ्फरपुर ।
बिहार की राजनीति करवट ले रही है। बोचहां विधानसभा उपचुनाव की जीत बिहार की राजनीति को भी प्रभावित करेगी। ये बातें बुधवार को इमलीचटटी स्थित एक होटल परिसर में आयोजित सभा में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहीं। वे यहां बोचहां से भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, बेबी ने बोचहां की जनता के लिए बहुत काम किया है। इसी सेवा का परिणाम है कि शहर की सड़कें आज जाम हैं। कहा, टिकट कटा था तो भी बेबी ने उफ तक नहीं की। यहीं भाजपा के कार्यकर्ता की पहचान है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम ऐसे नेतृत्व के साथ काम करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार देश व राज्य में काम कर रही है। इसके कारण चौतरफा विकास हो रहा है। नरेन्द्र मोदी ने जिस तरीके से पूरे देश की प्रतिष्ठा को पूरे वैश्विक स्तर पर एक पहचान दी। यूक्रेन से छात्र-छात्राओं को सकुशल लाया गया। बड़ी बात यह थी कि भारत की साख के कारण भारतीय तिरंगे ओढ़कर पाकिस्तान व दूसरे देशों के मेडिकल छात्र भी वहां से निकले थे। इसके कारण उन पर रूस का बम नहीं गिरा था।
सबका साथ, सबका विकास के साथ बेबी : उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि निर्दलीय होते हुए भी बेबी कुमारी एनडीए के साथ रही। हमेशा से वह सबका साथ, सबका विकास की बात करती रही है। बेबी विधानसभा क्षेत्र के विकास के बारे में सोचती रहती है। इसलिए जात नहीं, जमात चाहिए। भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी को विजय बनाने की अपील की। मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, कानून एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद देवेश कुमार, सांसद अजय निषाद, बरुराज विधायक अरुण कुमार सिंह, पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री बसावन भगत, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, देवांशु किशोर, मनीष कुमार, डा. ममता कुमारी, हम जिलाध्यक्ष शरीफुल हक, जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
[ मुजफ्फरपुर के वरीय पत्रकार बाबा के कलम से .....]
1 टिप्पणियाँ
Nice 👍
जवाब देंहटाएं