रक्सौल
रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने रक्सौल अनुमंडल के हरदिया कोठी और धनहर दिहुली को बहुआयामी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि उपरोक्त दोनों जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आपार संभावनाएं हैं। हरदिया कोठी और रक्सौल में स्थित 1921 में स्थापित राष्ट्रीय गांधी विद्यालय का अपना ऐतिहासिक राष्ट्रीय महत्व है । महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महोदय को दिए पत्र में दोनों जगहों को गांधी सर्किट से जोड़ने और बहुआयामी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है। धनहर दिहुली में स्थित 52 बीघा नाम से प्रसिद्ध तालाब का भी ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए महासचिव ने इस जगह को बोटिंग, एक्वेरियम आदि से युक्त पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर ध्यान आकृष्ट कराया है। इसके अलावा जिला के सिंघासीनी( रामगढ़वा), मोर ग्राम(चकिया), सहित अरेराज,केसरिया आदि जगहों को और विकसित करने की बात चैम्बर द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उठाया गया है। इसी ज्ञापन के माध्यम से रक्सौल चैम्बर ने पर्यटन के समुचित विकास के लिए जिलाधिकारी से रक्सौल में एयरपोर्ट की यथाशीघ्र सुविधा दिलाने, दूरगामी सुपरफास्ट ट्रेनों की सुविधा दिलाने का भी आग्रह किया गया है। ऐतिहासिक महत्व के शहर रक्सौल के समुचित विकास हेतु जिलाधिकारी को पत्र देकर रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आश्वस्त हैं कि निश्चित रूप से राज्य एवं केन्द्र सरकार इस अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के विकास में सकारात्मक सोच रखते हुए पर्यटन, संस्कृति तथा भारत -नेपाल मैत्री संबंध प्रगाढ़ बनाने में सहायक होगी।
---------------------------------------------------------------------
काला जार से बचाव के लिए किया जाएगा दवा का छिड़काव
रक्सौल-
अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल में कालाजार छिड़काव कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण कालाजार छिड़काव कर्मियों के प्रशिक्षण देने के लिए जिला प्रशिक्षक संतोष कुमार पटेल व वेक्टर बोर्न नियंत्रण के सुपरवाइजर डॉक्टर हरेंद्र रंजन द्वारा दिया गया। उक्त प्रशिक्षण पर घोड़ासहन, बनकटवा, छौड़ादानो, आदापुर, रक्सौल, रामगढ़वा व सुगौली के छिड़काव कर्मियों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि रक्सौल में 2016 के बाद सितंबर 2021 में एक नया कालाजार मरीज भेलाही पंचायत के वार्ड नंबर 2 में कवल राम पिता स्वर्गीय देवनंदन राम के रूप में चिन्हित किया गया। उपरोक्त मरीज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र से इलाज प्राप्त करके आया उसके बाद में जिला से उक्त मरीज के जांच कर चिन्हित किया गया और बचाव हेतु यहां लगातार 3 साल तक सिंथेटिक परिठौराइड नामक दवा का छिड़काव किया जाएगा।
-------------------------------------------------------------------------
शहरी पीएचसी में ना के बराबर बच्चे टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं
रक्सौल
प्रखंड के 5 स्कूलों के साथ-साथ पीएचसी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 12 से 14 साल के बच्चों को टीका देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। स्कूलों में टीकाकरण की स्थिती ठीक-ठाक रही तो दूसरी तरफ रक्सौल पीएचसी और शहरी पीएचसी में ना के बराबर बच्चे टीकाकरण के लिए पहुंचे। पीएचसी प्रभारी डॉ एस के सिंह ने बताया कि प्रखंड के मीडिल स्कूल भेलाही, मध्य विद्यालय कुकुहिया, मध्य विद्यालय परशुरामपुर, मध्य विद्यालय मुसहरवा, यूएमएस सिसवा बालक में भी केन्द्र बनाया गया था। जहां पर विद्यालय में नामाकिंत 12 से 14 साल उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया ज रहा था। अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ एस के सिंह ने बताया कि पहला टारगेट स्कूलों को करना है। पहले सरकारी स्कूलो में टीकाकरण के लिए कैंप लगाया जा रहा है, इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में भी कैंप लगाकर टीकाकरण किया जायेगा। वहीं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और पीएचसी रक्सौल पर भी टीकाकरण हो रहा है। जो बच्चे यहां पर आयेगें, उनको भी टीका दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ