रक्सौल-
शहर के मेन रोड स्थित एसएभी स्कूल में शनिवार को समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट इकाई के द्वारा विधालय के बच्चों की आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान नेपाल आंखा अस्पताल के डॉ. मुस्ताफा आलम, राहुल कुमार गुप्ता, मनीष सिंह, दीपरंजन कुमार व पवित्रा चौधरी के द्वारा विधालय के वर्ग चार से लेकर वर्ग 10 तक की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की आंख जांच की गयी। आंख जांच शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष शंभू चौरसिया ने लायंस क्लब के प्रतीक लायन घंटी बजाकर किया।
शिविर में अशोक सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विक्टर डेका, एसपी यादव, बिनोद कुमार सिंह तथा कुमार नितीश ने बहुमूल्य योगदान प्रदान किया। मौके पर प्रो. रजनीश कुमार गुप्ता, नारायण रुंगटा, पवन किशोर कुशवाहा, डॉ. राजीव रंजन कुमार, साइमन रेक्स, हेमंत अग्रवाल, मो. निज़ामुद्दीन, राजीव रंजन गुप्ता, पंकज वर्णवाल, सीमा वर्णवाल, प्रियंका सोनी, सुशीला धनोठिया, नूतन चौरसिया, डॉ. भावना चौहान सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ