विधान परिषद चुनाव में 252 मतदाता में 247 पड़ा मत

 रक्सौल-


 प्रखंड कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच विधान परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सुबह आठ बजे से रक्सौल प्रखंड व नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा मतदान किया गया। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध देखे गए। एसडीओ आरती ने बताया कि प्रखंड व नगर परिषद को लेकर रक्सौल प्रखंड में कुल 252 मतदाता है। जिसमें 247 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के लिए कतार में लगे एक-एक लोगों की जांच डीसीएलआर रामदुलार राम के द्वारा किया जा रहा था। वही करीब 1 बजे के आस पास चुनाव का निरीक्षण प्रेक्षक मयंक वरवड़े के द्वारा किया गया। इस दौरान मयंक वरवड़े ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया आदि की जांच की। वही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मयंक वरवड़े ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव पूरे जिले में शांतिपूर्ण हो रही है। मौके पर एसडीओ आरती के साथ अन्य अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी के रूप में कोटवा प्रखंड के सीओ उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, हरसिद्धि थाना के सअनी अरूण कुमार ओझा सहित दर्जनों की संख्या में अधिकारी व पुलिस के जवान सहित महिला जवान मौजूद थी। वही मतदान केंद्र पर रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ मौजूद दिखे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ