रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा ने की व्यापारियों के साथ बैठक
रक्सौल-
माप-तौल विभाग की मिल रही शिकायत को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने शहर के व्यवसायियों के साथ राम जानकी मंदिर परिसर में बैठक की। बैठक में व्यवसायियों का आरोप था माप-तौल विभाग की उदासीनता के चलते बाजारों में व्यवसायियों से बेखौफ अवैध वसूली की जाती है। बैठक में माप-तौल के इंस्पेक्टर सुशांत सिंह भी मौजूद रहे। जिसमे समस्याओं को लेकर अधिकारी व व्यापारियों के साथ आवश्यक बात हुई। विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आश्वाशन दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयाश किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा व्यापारियों को बेवजह परेशान करने वाले अधिकारियों की शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराकर दोषी को नही बख्शा जाएगा। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आलोक श्रीवास्तव, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता, पेट्रोल पंप प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेश धनोठिया, शिवपूजन प्रसाद गुप्ता व आदापुर विधायक प्रतिनिधि लालबाबू सिंह आदि मौजूद थे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रक्सौल-
स्थानीय जीआरपी की पुलिस ने सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से जांच के दौरान झोला से कुल 14 बोतल 7.8 लीटर हरियाणा निर्मित बलंडर शराब को बरामद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर लगने के बाद जवानों के द्वारा जांच शुरू किया गया तो सात बोतल हरियाणा निर्मित बलंडर शराब एक झोला से बरामद हुआ। जिसे जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रक्सौल-
एक करोड़ अस्सी लाख अंतरराष्ट्रीय कीमत की 6 किलो चरस के साथ शनिवार की शाम गिरफ्तार हुए रूसी तीन नागरिक को रक्सौल पुलिस ने रविवार को मोतिहारी जेल भेज दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि शनिवार को आब्रजन विभाग के द्वारा कस्टम के समीप भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय जांच के दौरान तीन रूसी नागरिक को 6 किलो चरस के साथ पकड़ कर थाने को सौपा गया था। उन्होंने बताया कि तीन रूसी नागरिक में एक महिला शामिल है। तीनों से आवश्यक पूछताछ कर मेडिकल कराकर रविवार को मोतिहारी जेल भेज दिया गया है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रक्सौल-
जिलाधिकारी ने चैती छठ पूजा से पहले सरिसवा नदी को साफ करने को लेकर एक पत्र वीरगंज स्थित नेपाल में भारत के महावाणिज्य दूत को सौंपा है। रक्सौल नगर परिषद से सभापति पद की प्रत्याशी आरती साह के पति युवा समाजसेवी मनीष कुमार साह के द्वारा डीएम को सौंपे गये ज्ञापन के आलोक में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा पत्र जारी किया गया है। चैती छठ पूजा में दो दिन से कम का समय बचा है और रक्सौल की सरिसवा नदी की सफाई नहीं हुयी है। मनीष ने बताया कि नदी की स्थिती काफी दयनीय है। नेपाली फैक्ट्री से निकलने वाले कचड़ा से नदी का पानी काफी गंदा हो जाता है, ऐसे में इस नदी में छठ पूजा करना संभव नहीं है। इधर, इस पत्र के आलोक में अब देखना होगा कि नदी की सफाई हो पाती है या नहीं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ