रक्सौल-
गुरुवार को स्थानीय एसडीएम सुश्री आरती ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का धनगढ़वा कौड़ीहार पंचायत में भौतिक निरीक्षण की। सुश्री आरती ने बताया कि इस दौरान उन्होंने धनगढ़वा पंचायत के सेनुवरिया गांव में पहुंच सबसे पहले नल-जल योजना की जांच की।
उन्होंने बने पानी टंकी से लेकर नल कूपों तक का गहन निरीक्षण किया। वहीं तत्पश्चात उन्होंने मनरेगा के तहत बन रहे ईंट सोलिंग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। जॉच के बाद अब एसडीएम इसकी रिपोर्ट जिला को सौपेंगी। गौरतलब है कि नल जल योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी बहुत शिकायत भी मिल रही है। इसी कारण अधिकारियों से इसकी गहन जांच कराई जा रही है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
रक्सौल-
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने इंस्पेक्टर सह पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप के निर्देशानुसार गश्त के दौरान एक ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। हालांकि इस दौरान तस्कर आरपीएफ के हत्थे नहीं चढ़े व चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। फिर भी एक बड़ी कामयाबी आरपीएफ के हाथ लग गई। जिसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ने बताया कि रूटीन चेकप के दौरान 15656 कामख्या एक्सप्रेस की एक बोगी से 372 पीस विदेशी शराब को एक बड़ा पैकेट में लावारिश अवस्था में पाया गया। जिसे जब्त कर पोस्ट पर लाया गया व अग्रतर कार्रवाई की गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------
नशामुक्ति को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
रक्सौल-
नशा मुक्ति अभियान को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा शहर में जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली गयी। बाइक रैली थाना से निकल कर मुख्य पथ, स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, कौड़िहार चौक, नहर चौक होते हुए पुन: थाना परिसर पहुंची। वहीं बाईक रैली के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया। दूसरी ओर एसपी डॉ. कुमार आशीष के द्वारा जल जीवन हरियाली हेतु थाना परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के बाद एसपी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि एक व्यक्ति जल जीवन हरियाली के लिए कम-से-कम तीन पौधा जरूर लगाए। वही संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में हर लोगों की सहयोग जरूरी है। नशा समाज और देश को बर्बाद कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न संगठनों के द्वारा एसपी डा. कुमार आशीष को मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कुछ बच्चो द्वारा क्लाकृति भेंट की गई, जिस पर एसपी ने कहा कि जिन बच्चों के द्वारा यह कलाकृति बनायी गयी है वह काबिले तारिफ है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दो युवक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
रक्सौल-
देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो युवकों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाहन जांच के दौरान बाटा चौक से दोनों को पकड़ा गया है। इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में बाटा चौक पर वाहन जांच किया जा रहा था। उत्तर की दिशा से बाजार के तरफ आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक रोक मुड़ कर भागने लगे। युवक को भागते देख पुलिस को संदेह हो गया। इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक होमगार्ड रमेश सिंह के सहयोग सर दोनों को पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों युवक की पहचान बड़ा परेउवा निवासी नईम खा के पुत्र 32 वर्षीय मुमताज खान व 30 वर्षीय फैयाज खान के रूप में की। दोनों सगे भाई है। पुलिस के पूछ ताछ के दौरान दोनों घबराए हुए थे। जिसके बाद युवकों की तलाशी ली गई तो फैयाज के पास से एक कारतूस लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ व मुमताज के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। लोडेड कट्टा व जिंदा कारतूस के बरामदगी से पुलिस के होश उड़े हुए थे। पुलिस को अंदेशा है कि कही ये दोनों कोई घटना को अंजाम देने तो नही जा रहें थे। इन्ही सब बिंदुओं पर पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------
सड़क से उचा बन रहे नाले का लोगों ने किया विरोध, अधिकारी ने की जांच
रक्सौल-
मुख्य पथ पर सड़क निर्माण के साथ नाले निर्माण करने वाली कार्य एजेंसी के द्वारा सड़क से उचा नाला निर्माण होने से स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। नाला उचा निर्माण से सबों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि घरों व दुकानों के घुसने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, बरसात के दिनों में सड़क की पानी भी नाले में जायेगी या नही यह राम भरोसे है। जिसके लिए उन्होंने स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह से इसकी शिकायत की। जहां लोगों के हित का ध्यान रखते हुए उन्होंने भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि कोइरिया टोला के तरफ से निकलने वाली लगभग हर गली में समस्या उत्पन्न हो गई है। बुजुर्गो व महिलाओं के साथ कुछ दिव्यांग लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि उन्हें बस ऐसा नाले चाहिए जिससे कि सड़क पार कर आसानी के साथ आया जा सके। फिल्हाल चार पहिया वाहन तो छोड़िए, बाईक भी ले जाने में समस्या है। इस संबंध में ईओ ने कहा कि समस्या तो दिख रही है। इसके लिए अपने अभियंता से भी जांच कराएंगे। वहीं इसका रिपोर्ट जिलाधिकारी को करेंगे।
---------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ