वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में बिहार का नाम दर्ज हुआ-प्रो अनिल सिन्हा

रक्सौल 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थनीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल के रक्सौल भाजपा कार्यालय कोइरिया टोला में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक प्रो. डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने उन्हें दोशाला ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।


उक्त अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. डा. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ. संजय जयसवाल प्रदेश अध्यक्ष के साथ हमारे लोकप्रिय सांसद भी हैं जिनके नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में बिहार का नाम दर्ज हुआ जो अपने आप में हम सबों के लिए गर्व की बात है। डॉ जायसवाल के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें तिरंगा लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। जगदीशपुर में मानव समुद्र जैसा दिख रहा था जो 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि थी जो बिहार के लिए गर्व की बात है। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुमार , जिला अध्यक्ष प्रो. मनीष दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय भगत, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, कमलेश कुमार, इंद्रासन पटेल, राम विनय सिंह, राज किशोर ठाकुर ,दीनबंधु गुप्ता आदि सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ