भारत-नेपाल फ़्रेंडशिप दौड़ प्रतियोगिता को दोनो देश के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर की शुरुआत

रक्सौल-


रविवार को भारत-नेपाल फ्रेंडशिप दौड़ का आयोजन किया गया। सुबह के सात 7 बजते ही डीएम एस कपिल अशोक, पर्सा नेपाल के जिलाधिकारी उमेश ढकाल, दूतावास के अधिकारी नीतेश कुमार सहित अन्य ने जैसे ही हरी झंडी दिखायी मैत्री दौड़ में शामिल धावक निकल पड़े। धावक रक्सौल दूतावास परिसदन से निकलकर मैत्री पुल के रास्ते नेपाली भंसार होते हुए वीरगंज के नगवा चौक पहुंचे और उसके बाद पुन: रक्सौल दूतावास पर वापास आये। भारत और नेपाल पुलिस की टीम इस दौरान मौजूद थी। साथ ही, सड़क के दोनो तरफ लोग हाथ में भारत और नेपाल का राष्ट्रध्वज लेकर धावकों का हौसला बढ़ा रहे थे। धावकों के आगे-आगे रक्सौल पुलिस चल रही थी, जबकि एंबुलेंस के साथ चिकित्सको का भी एक दल मौजूद थे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लोग अहले सुबह ही दूतावास पर पहुंच चुके थे, वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ रक्सौल लायंस क्लब, चैंबर ऑफ कॉमर्स आदि के द्वारा सकारात्मक सहयोग किया गया था. दौड़ की समाप्ति के बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नितेश कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनीश कुमार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले फैजुल्लाह अंसारी को डीएम शीर्षत कपिल अशोक के साथ-साथ महावाणिज्यदूत नितेश कुमार ने मामेंटो दिया। इस आयोजन को लेकर दो दिन पूर्व से ही रक्सौल में तैयारी चल रही थी। वहीं दौड़ की समाप्ति के बाद धावकों को आयोजन स्थल पर ही नगर परिषद‍् रक्सौल के द्वारा अल्पाहार दिया गया। जबकि मेडिकल टीम के द्वारा चेकअप भी किया गया। सफल धावकों और लोगों को संबोधित करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि भारत और नेपाल के आपसी संबंध को मजबूत बनाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आगे भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा। जबकि नेपाल पर्सा के डीएम उमेश ढकाल ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत और नेपाल का संबंध ऐतिहासिक है। मौके पर डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, एसडीओ आरती, सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, प्रभारी डीएसपी सतीश सुमन, डीटीओ अनुराग कौशल सिंह, आइसीपी के प्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, डीसीएलआर राम दुलार राम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर प्रसाद, पीजीआरओ सतीश रंजन, नगर परिषद‍् की सभापति चंदा देवी, दूतावास के कांसुलर शशिभूषण कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रक्सौल इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, हरैया ओपी अध्यक्ष अनुज कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ एस के सिंह, जीपीएस मिथलेश कुमार मेहता, सीडीपीओ रीमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ