इस बार की नवरात्रि है ज्यादा खास, व्रत रखने से मिलेंगे गजब के लाभ

 क्सौल -


सीमांचल का सबसे प्रसिद्ध मंदिर सेवक संजय नाथ काली मंदिर में नवरात्र में कुल 451 कलश की स्थापना कर देवी की पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर के पीठाधिश्वर बाबा सेवक संजय नाथ कहते है कि बीते दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन को मंदिर नही पहुच पाए थे लेकिन इस बार पाबंदियां खत्म हो गई है। जिस कारण श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। इस बार नवरात्र में कुल 451 कलश की स्थापना तांत्रिक विधि से हुई है। भक्त दशमहाविद्दा का जाप भी कर रहे हैं


वही मंदिर के पंडित मिश्रा ने कहा 
चैत्र माह हिंदू नववर्ष का पहला महीना होता है इसी महीने सबसे धार्मिक पर्व नवरात्रि पड़ती है, जिसे चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज यानी 02 अप्रैल से हो रही है, जो कि 11 अप्रैल तक रहेगी। इन नौ दिनों में मां जगदंबे की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। मां जगदंबे को प्रसन्न करने के लिए भक्त इन नौ दिनों में उपवास रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना की जाए तो जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही इन दौरान उपवास रखने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म ग्रंथों में नवरात्रि व्रत रखने के कई लाभ और महत्व के बारे में बताया गया है। धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्रत रखना मनुष्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चलिए जानते हैं नवरात्रि व्रत रखने से क्या लाभ मिलते हैं...

नवरात्रि में व्रत रखने के फायदे
2 of 7नवरात्रि व्रत की महिमा
नवरात्रि व्रत की महिमा शास्त्रों में भी वर्णित है। धर्म शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि व्रत करने वाले जातकों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है। इसके अलावा घर में सुख-शांति व समृद्धि आती है। नवरात्रि व्रत रखने से मां दुर्गा अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखती हैं।सुख-समृद्धि की होती है प्राप्ति  
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि का व्रत रखने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं। साथ ही नवरात्रि के 9 दिन व्रत रखने से तन, मन और आत्मा की शुद्धि होती है। कहा जाता है कि जो भक्त नवरात्रि का व्रत रखते हैं उन्हें उत्तम लोक की प्राप्ति होती है।
नवरात्रि में व्रत रखने के फायदे
4 of 7
सारी समस्याएं होती हैं दूर
मां दुर्गा नवरात्रि का व्रत रखने वाले अपने सभी भक्तों के जीवन से सारी समस्याओं को दूर करती हैं। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि का व्रत रखने वाले लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिलती है और स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है।  आरोग्य की होती है प्राप्ति
मान्यता है कि जो भक्त नवरात्रि का व्रत रखते हैं वह दूसरों की तुलना में आरोग्य जीवन व्यतीत करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ