भाजपा की इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजेदार

 पटना -

रमजान में देश के बाकी हिस्से में का चाहे जो हाल हो. मगर बिहार में दावत ए इफ्तार की बहार है.बुधवार शाम पटना के अशोक राजपथ स्थित आलीशान अंजुमन इस्लामिया हॉल में प्रदेश के मंत्री शाहनवाज की मेजबानी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावत-ए-इफ्तार दी गई जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार जुटे. 


इस पार्टी में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बकायदा रोजेदारों का स्वागत करने के लिए मौजूद तो थे ही भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, स्थानीय भाजपा विधायक अरूण कुमार सिन्हा ने भी संयुक्त रूप से रोजेदारों की आगुवानी की.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इफ्तार पार्टी में शिरकत की.मुख्यमंत्री को गुलदस्ता टोपी एवं साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया.
nitish
रोजा इफ्तार के बाद मगरिब  की नमाज अदा की गई.इस मौके पर प्रदेश, समाज और देश में अमन-चौन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने को दुआ मांगी गई.
 
नए अंजुमन इस्लामिया में पहली दावत
  
बिहार के पूर्व मंत्री और मौजूदा सांसद सुशील कुमार मोदी पिछले तीस दशक से इफ्तार की दावत आयोजित करते आ रहे हैं.इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों  से कहा, ‘‘सीएम साहब (नीतीश कु्मार) इफ्तार में आए हैं.
 
अंजुमन इस्लामिया जो कि एक ऐतिहासिक स्थल है,कितना अच्छा बन गया है.यहां इफ्तार की पहली दावत हुई है. यहां बहुत बड़े लोग आ चुके हैं. मौलाना आजाद आए, कई बड़े नेता आए. पूरे हिंदुस्तान में ऐसा हाल नहीं होगा, जैसा यहां सीएम साहब ने बनाया है .
nitish
सुशील मोदी पिछले कई साल से दावत देते रहे हैं.सीएम खुद भी इफ्तार की दावत देते रहे हैं. कोरोना काल के दौरान दो साल यह आयोजन नहीं हुआ. इस बार अरुण सिन्हा, सुशील मोदी और हमने मिलकर यह दावत की है.‘‘ 
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बात नहीं की. उनसे दंगों को लेकर सवाल किया गया, जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया. वे ‘सबको हमारी शुभकामनाएं‘ कहते हुए वहां से चले गए. 
 
nitish
दिग्गजों का भारी जुटान

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार, पथ निर्माण नितिन नवीन, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद विवेक ठाकुर, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी,सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशादुल्लाह, डॉ अब्दुल हई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे.
[विवेक चन्द्रा के कलम से ........]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ