रक्सौल-
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आइसीपी के सभाकक्ष में मंगलवार को भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में सीमा सुरक्षा के साथ-साथ दोनो देश के अधिकारियों के बीच कई मसलों पर अहम चर्चा की गयी। बैठक की शुरूआत से पूर्व इसमें शामिल होने के लिए आये नेपाली अधिकारियों की टीम का नेतृत्व कर रहे पर्सा नेपाल के डीएम उमेश कुमार ढकाल को बिहार पुलिस टीम के द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एक अच्छे माहौल में दोनो देश के अधिकारियों के बीच करीब एक घंटे लंबी बैठक चली। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने में नेपाल से क्या अपेक्षित सहयोग मिल सकता है। इस पर चर्चा की गयी है। इसके अलावे सीमा सुरक्षा, अपराधियों की धड़-पकड़, आपदा प्रबंधन के साथ-साथ अन्य मसलों पर चर्चा हुयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण काफी लंबे समय से बैठक नहीं हो पायी थी, इसलिए इस बैठक में कई आवश्यक चर्चा हुयी है। वहीं पर्सा नेपाल डीएम श्री उमेश कुमार ढकाल ने कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए सीमा सुरक्षा को बढ़ावा देना है। साथ ही, दोनो देश के संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमती बनी है। समय-समय पर जो भी अपेक्षित सहयोग होगा किया जायेगा। जिससे की हमारे रिश्ते और प्रगाढ़ हो। वही डीएम ने कहा कि आगामी नेपाल में नगरपालिका के चुनाव के दिन भारत-नेपाल का सीमा को सील किया जाएगा। बैठक में भारत के तरफ से पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी डॉ कुमार आशीष, एसएसबी के सेनानायक विकास कुमार, कस्टम उपायुक्त पिंकी कुमारी, अपर समाहर्ता बेतिया नंदकिशोर साह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, इंचार्ज ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, दूतावास के अधिकारी शशिभूषण कुमार, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, एसडीओ आरती कुमारी, प्रभारी डीएसपी सतीश सुमन सहित कस्टम और इमिग्रेशन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे जबकि नेपाल के तरफ से पर्सा के डीएम उमेश ढकाल, बारा के डीएम कृष्णा बहादूर कटुवाल, पर्सा एसपी रमेश कुमार बस्नेत, बारा एसपी दिलीप सिंह देउवा के साथ-साथ सहायक जिलाधिकारी भीम कांत पौडेल, एपीएफ एसपी तेज प्रसाद पोखरेल, अनुसंधान एसपी दीपक खड़का, जेलर पर्सा कृष्णा गिरे, बारा एपीएफ के डीएसपी राजेन्द्र थापा, अनुंसधान के संतोष ढुंगेल, कस्टम के अधिकारी दिलीप कुमार केसी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ