राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का 5 जून को होगा उद‍्घाटन

रक्सौल-

राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला रक्सौल का उद‍्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनशुख भाई मण्डाविया आगामी 5 जून को करेंगे। इस कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा हो चुकि है।


सोमवार को इस प्रयोगशाला के उप-निदेशक महितोष ने बताया कि रक्सौल के हरदिया में एनएच पर अवस्थित यह प्रयोगशाला निर्माण के बाद भी अपने चालू होने का बाट जोह रहा था, लेकिन बहुत मुश्किलों और समस्याओं को जड़ से खत्म करते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इसका शुभारंभ का मार्ग प्रसस्त कराया है।

भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई. जितेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि यह रक्सौल के लिए बड़े सौभाग्य का विषय है कि इस तरह के बड़े मानकों वाली प्रयोगशाला पूरे देश मे रक्सौल के अलावा मात्र तीन जगह पर ही है। रक्सौल में शुरू होने जा रही यह प्रयोगशाला देश स्तर पर चौथी प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला में खाद्य एवं पेय पदार्थों के सैंपल की मानक के अनुरूप गुणवत्ता की जांच होगी। वही पहले इस तरह के जांच के लिए सैंपल रक्सौल और नेपाल से कलकत्ता भेजा जाता था, जिसकी प्रक्रिया में महीनों लगते थे। कई बार तो सैंपल रास्ते में ही कलकत्ता पहुचने से पहले ही खराब हो जाया करते थे। भारत से नेपाल जाने वाले या नेपाल से भारत आने वाले खाद्य पदार्थों से लदे ट्रक जांच सर्टिफिकेट के अभाव में कई दिनों तक बॉर्डर पर खड़े रह जाते है या ख़राब हो जाता है। इस प्रयोगशाला के खुलने से इस क्षेत्र में खाद्य और पेय पदार्थों के औधोगिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया डॉ० संजय जायसवाल  के निर्देश पर राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला रक्सौल के उप निदेशक  महितोष  और उनकी पूरी टीम के साथ इस कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उद्धघाटन कार्यक्रम की तैयारियों और उसके निर्मित होने वाली व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई० जितेन्द्र कुशवाहा कहा कि रक्सौलवासियों को यह बड़ी सौगात मिली है, जिसके के लिए सांसद संजय डॉ. जयसवाल की जितनी प्रसंशा की जाए वह कम है। मौके पर  भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष  अरविन्द सिंह , राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला रक्सौल के उप निदेशक  महितोष, टीम के वरिष्ट साथी देवदत्त मिश्रा,  मृत्युंजय आनंद, अमित झा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ