नयी दिल्ली-
केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये तथा डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि इस कटौती के कारण पेट्रोल के दाम साढ़े नौ रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम सात रुपये प्रति लीटर घट जायेंगे। उन्होंने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी
उन्होंने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने से सरकार को हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपये राजस्व हानि होगी. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज मुश्किल दौर से गुजर रही है.
पूरी दुनिया कोरोना महामारी के प्रभाव से उबर ही रही थी कि यूक्रेन में जारी युद्ध ने आपूर्ति बाधा की समस्यायें पैदा कर दीं. इसकी वजह से कई चीजों की किल्लत हो गई.
इससे महंगाई बढ़ रही है और कई देशों में आर्थिक संकट के हालात पैदा हो गये हैं. सीतारमण ने कहा कि चुनौतीपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के बावजूद केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश में आवश्यक वस्तुओं की कोई किल्लत न रहे.
यहां तक कि कुछ विकसित देश भी आपूर्ति बाधा और वस्तुओं की कमी से बच नहीं पाये हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जरूरी वस्तुओं के दाम नियंत्रण में रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
वित्त मंत्री ने कहा,'' मैं सभी राज्य सरकारों से कहूंगी कि वे भी इसी तरह की कटौती करें और आम लोगों को राहत दें. यह आग्रह उन राज्यों के लिए खासकर है, जिन्होंने नवंबर 2021 के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई कटौती के साथ कर में कटौती नहीं की थी.
'' केंद्र सरकार ने साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इस साल 12 गैस सिलेंडर तक प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है.
सीतारमण ने कहा कि इससे हमारी मां और बहनों को मदद मिलेगी. इससे राजस्व में 6,100 करोड़ रुपये की कमी आयेगी। केंद्र सरकार साथ ही प्लास्टिक उत्पादों के कच्चे माल पर भी उत्पाद शुल्क में कटौती करेगी.
-------------------------------------------------------------
रक्सौल
भारत की भूमि पर जब-जब अत्याचार हुआ है, अनाचार हुआ है, निर्दोषों को सताया गया है। ठीक इसके कुछ दिन बाद दैविक चमत्कार होते रहा है। उक्त बातें शुक्रवार की देर शाम लक्ष्मीपुर के आवासीय होटल में भक्तों को संबोधित करते हुए मोतिहारी स्थित पराम्बा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी शक्तिशरणानंद जी महाराज उर्फ चंचल बाबा ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। सभी धर्म के लोगों को ईश्वर का एक ही आदेश है कि शांति से मिलकर रहे और भारत को सुरक्षित रखे। भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए यदि प्राण की आहुति देनी पड़े तो इससे संकोच नहीं करें। उन्होंने कहा कि जाती, धर्म से ऊपर उठ कर भारत को आगे बढ़ाने का काम होना चाहिए। उन्होने जग कल्याण की कामना के साथ कहा कि समाज में विभेद पैदा करने वाले लोगों की ज्यादा दिन नहीं चलती है। मौके पर सीएचए शशि गिरी, रंजीत कुमार गुप्ता, कैलाश प्रसाद, देशबंधू प्रसाद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
----------------------------------------------------------
रक्सौल-
शहर के कौड़िहार चौक स्थित पैरेंट्स हेल्थ केयर क्लिनिक में गर्भवती महिला की हुयी मौत मामले में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दैनिक भास्कर में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए पीएचसी प्रभारी, सीओ रक्सौल व बीडीओ रक्सौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। इसी के आलोक में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, अंचलाधिकारी विजय कुमार के साथ-साथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह के नेतृत्व की टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान डॉक्टर नुर हसन से मामले के संबंध में जानकारी ली गयी। हालांकि डॉ नुर हसन ने इस बात से इंकार किया कि नीलम देवी के नाम से कोई मरीज उनके यहां नहीं आयी थी। हालांकि मृतका के परिजनों ने घटना के दिन बताया था कि पेट में दर्द होने की शिकायत पर नीलम देवी को उक्त अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर दिन भर इलाज कराने के बाद रात में कहा गया कि मरीज की हालत खराब हो गयी और उसे डंकन ले गया, जहां नीलम देवी को मृत बताया गया। इधर, अस्पताल में जांच टीम के पहुंचने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। जांच टीम के पहुंचने के साथ ही कौड़िहार के इलाके में संचालित कई अवैध नर्सिंग होम पर ताला लग गया। जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, रिर्पोट वरीय अधिकारियों को सौंप दी जायेगी।
--------------------------------------------------------------------------------------
रक्सौल
शहर के नहर रोड स्थित राजा राम साह महाविधालय में दो प्रध्यापक व एक पुस्तकालय अध्यक्ष के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह का आयोजन प्राचार्य प्रो. आमोद कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सेवानिवृत प्रो. धर्मेंद्र कुमार चौधरी, प्रो. विरेंद्र कुमार सिंह व पुस्तकालय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत होने पर महाविधालय परिवार के द्वारा फुल माला पहना व अंग वस्त्र देकर साथ ही नगद राशि की चेक दी गयी। प्राचार्य आमोद झा ने कहा कि प्रो. धर्मेंद्र कुमार चौधरी व प्रो. विरेंद्र कुमार सिंह को 51-51 हजार रूपये की चेक दी गयी है। वही पुस्तकालय अध्यक्ष को 25 हजार रूपये का चेक देकर विदाई दी गयी। सेवानिवृत प्रध्यापक व पुस्तकालय अध्यक्ष ने बताया कि बीते 30 वर्षों से महाविधालय में कार्य करने का मौका मिला। कार्य में सबका सहयोग मिला। इसके लिए हमसभी महाविधालय कर्मी के आभारी है। मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश, प्रो. संजय कुमार, प्रो. संतोष कुमार पांडेय, प्रो. सुनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो. नगेंद्र किशोर, प्रो. विकास कुमार, सकलैन, बृजकिशोर प्रसाद, साहेब राउत, राजीव कुमार सिंह, मो. सज्जाद, रामपारस प्रसाद, नवलकिशोर प्रसाद सहित महाविधालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
पूसा विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ बचाव को पुलिस ने की फायरिंग
न्यूज़ मुजफ्फरपुर
:::
डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर बबाल किया। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन, कुलपति और वैज्ञानिक के आवासीय परिसर और वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी कर दी। एंबुलेंस, कुलपति, कुलसचिव और एक वैज्ञानिक की वाहन में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पूसा थाना की पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कुलपति के बचाव हेतु छात्रों को नियंत्रित करने के लिए दर्जनों राउंड गोलियां चलाई। मृतक बीटेक का छात्र अखिल साहू राजस्थान का रहने वाला बताया गया है।मालूम हो कि मोटरसाइकिल से छात्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एंबुलेंस भेजकर विश्वविद्यालय अस्पताल लाया। जहां पर छात्र की गंभीर स्थिति देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। इस क्रम में रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई। छात्रों का आरोप है कि घायल की बेहतर चिकित्सा नहीं हो पाई जिससे उसकी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ