मुंबईः भिंडी बाजार की मस्जिद में महिलाओं के नमाज अदा करने के लिए खास इंतजाम

 मुंबई / पुणे

मुंबई की क्राफोर्ड मार्किट भिंडी बाजार में शॉपिंग के लिए आने वाली महिलाओं की नमाज़ अब क़ज़ा नहीं होगी. वो समय पर नमाज़ अदा कर सकती हैं. जामा मस्जिद में महिलाओं के लिए एक ख़ास कमरा तैयार किया गया है. जिसमें वजुखाना, पीने के लिए साफ़ और ठंडा पानी, साफ़ सुथरे टॉयलेट, बैठने के लिए कुछ कुर्सियां और सब से अहम यह कि इस कमरे तक आने जाने के लिए भी अलग रास्ता बनाया गया है.  ताकि परदे वाली महिलाओं को किसी भी तरह की समस्या न हो.साथ ही महिला सफ़ाई कर्मचारी और महिला गार्ड का भी यहां इंतज़ाम है.

अब तो वक्ते नमाज़ होने लगा

सिर्फ़ शॉपिंग के लिए ही नहीं बल्कि महिलाएं काम के लिए भी घर से बाहर निकलती हैं. इस मार्किट में ही कई मुस्लिम महिलाएं नौकरी करती हैं. कई जगह नमाज़ पढ़ने के लिए कोई प्रबंध नहीं होता. ऐसे में मस्जिद में बिना किसी परेशानी वह नमाज़ पढ़ सकती हैं.

नजमा जो एक दुकान पर सेल्स गर्ल हैं उन्होंने इत्मीनान ज़ाहिर करते हुए कहा कि तीन नमाज़ों की क़जा घर जाकर पढ़ना पड़ती थी. बहुत बुरा महसूस होता था लेकिन इसी साल रमज़ान में जब जामा मस्जिद में महिलाओं के लिए ख़ास इंतज़ाम किया गया तब से मैं वक्त पर नमाज़ अदा कर लेती हूं. उन्होंने बताया कि वह ज़्यादा से ज़्यादा 15मिनट में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वापस पहुंच जाती हैं.

सर खमीदा है तेरे सामने और यूं ही रहे

जामा मस्जिद के चेयरमैन शुएब खतीब का कहना है कि यह इलाका शॉपिंग के लिए मशहूर है. इस बात का खयाल रखते हुए हमने महिलाओं के लिए अलग जगह का प्रबंध करने पर विचार किया. इस संबंध में मुफ्तियान से भी बात की गई. उनकी इजाज़त के बाद ही यह क़दम उठाया गया.

शुएब खतीब आगे कहते हैं कि शरीयत ने इसकी इजाज़त दी है. इस तर्ज़ पर दुसरी मस्जिदों में भी महिलाओं के लिए इबादत करने की जगह का इंतज़ाम किया जा सकता है. पहले भी मस्जिद में महिलाओं को नमाज़ पढ़ने की इजाज़त थी लेकिन अकसर सही जगह उपलब्ध न होने के कारण वह आराम से इबादत नहीं कर पाती थीं.

शोएब खतीब ने कहा कि महिलाओं के लिए बनाए गए इस कमरे में माइक्रोफोन भी है ताकि ईमाम साहब की आवाज़ वहां तक पहुंच सके और जब मसजिद में जमात खड़ी हो तो महिलाएं भी ईमाम साहब के पीछे नमाज़ अदा कर सकें.

नमाज़, नमाज़ी और इबादत

सय्यदा सुलतान परवीन फातिमा मुंबई के त्लुजा इलाके में रहती हैं. वह शॉपिंग के लिए अकसर क्रॉफर्ड मार्किट में आती रही हैं. नमाज़ के वक्त हमेशा की तरह वो जब मसजिद में गईं तो हैरानी के साथ उन्हें खुशी भी हुई कि अब महिलाओं के लिए एक छोटा सा कमरा तैयार किया गया है जहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.

आज मैंने बहुत इत्मीनान से नमाज़ अदा की, एक अलग ही अनुभूति हुई. गर्मी में एक गिलास ठंडे पानी का पीने के बाद मेरे दिल से दुआएं निकलीं. वह आगे कहती हैं कि शौचालय की समस्या से महिलाओं को हमेशा जूझना पड़ता है. इसका यहां इंतज़ाम कर के बहुत सवाब का काम किया गया है.

महिलाओं के लिए मुंबई क्रॉफर्ड इलाके की जामा मस्जिद में समय पर नमाज़ अदा करने की सहुलत का स्वागत किया गया है. उम्मीद की जा सकती है कि इस तर्ज़ पर दुसरी मस्जिदों में भी महिलाओं के लिए नमाज़ अदा करने के लिए इंतज़ाम करने पर विचार किया जाएगा.

------------------------------------------------------------

RAXAUL NEWS-

उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण

रक्सौल- उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा थाना क्षेत्र के गम्हरीया नहर चौक समीप से अतिक्रमण को हटाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए सीओ विजय कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय वाद संख्या 19385/2019 के आलोक में पारित आदेश के तहत गम्हरीया निवासी रामवचन पाण्डेय, हरेन्द्र पाण्डेय, दीप नारायण पाण्डेय, रामचंद्र पाण्डेय, बिनोद पाण्डेय व बुधन पाण्डेय के द्वारा किये गये अतिक्रमण को पुलिस बल के सहयोग से हटाया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में जवान मौजूद थे।

-----------------------------------------------
शहर के बस स्टैंड में लगाया गया चलंत शौचालय

रक्सौल- स्वच्छ रक्सौल संगठन के मांग पर बस स्टैंड में नगर परिषद‍ के द्वारा लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अस्थायी शौचालय लगाया गया है। नगर परिषद‍ के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ बस स्टैंड का भ्रमण किया और यहां पर अस्थायी शौचालय लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने नप के कनिय अभियंता को यह निर्देश दिया कि नजदीक में जहां पर नल-जल योजना का पाइप लगा हो, उससे पानी का कनेक्शन शौचालय में दिया जाये। जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। इधर, बस स्टैंड के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय बस ऑपरेटरो ने उनसे बस स्टैंड में राबिश गिरवाने की मांग की। जिसपर उन्होंने कहा कि हमलोग राबिश का टेंडर किये हुये है, जैसे ही एंजेसी फाइनल हो जाती है। आवश्यकता के अनुसार बस स्टैंड में भी राबिश गिरा दिया जायेगा, जिससे की बारिश के दिनो में परेशानी न हो। वही स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने मांग की थी कि शहर के बस स्टैंड में शौचालय की कमी है। एक शौचालय है जो कई दिनों से खराब है। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को होती है। निरीक्षण के क्रम में स्वच्छ रक्सौल संगठन के रंजीत सिंह, राजकिशोर कुशवाहा, राज कुमार सहित डंकन अस्पताल के समीर दिग्गल मौजूद थे।

------------------------------------------------------------------------------

रक्सौल- रामगढ़वा की ओर शराब लेकर भागने के क्रम में थाना क्षेत्र के गम्हरीया चौक के पास दो युवक बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज रक्सौल के एसआरपी अस्पताल में चल रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि घायलो में रूपेश कुमार व राजा कुमार शामिल है। दोनो मंगुराहा के निवासी है। इनके पास से 81 बोतल नेपाली कस्तुरी शराब भी बरामद किया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसआरपी अस्पताल के डॉ सुजीत ने बताया कि घायलों की स्थिती चिंताजनक है, उपचार किया जा रहा है।

-------------------------------------------------------------

रक्सौल- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर के एक शिष्टमंडल ने स्थानीय केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयनारायण प्रसाद से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद केसीटीसी कॉलेज में कॉमर्स और विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु पोर्टल शुरू करने का निवेदन किया। विदित हो कि 3 वर्षों से कॉमर्स और विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट में पोर्टल शुरू नहीं होने के कारण से महाविद्यालय में उक्त संकाय में नामांकन नहीं हो पा रहा है। इससे स्थानीय विद्यार्थियों को उक्त संकाय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए रक्सौल से पलायन करना पड़ रहा है है। इसी को देखते हुए विद्यार्थियों के आवश्यकता के मद्देनजर दोनों संकाय में पोर्टल शुरू करने की मांग की गई। इस शिष्टमंडल में छात्र नेता प्रशांत कुमार व अंकित कुमार सहित कई कार्यकर्ता जन शामिल रहे। इस मंडल से मिलने के पश्चात प्राचार्य ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

--------------------------------------------------------------

रक्सौल- शहर के राजा राम साह महाविद्यालय में सोमवार से 11 वीं की आतंरिक परीक्षा शुरू हुयी। इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. आमोद कुमार झा ने बताया कि पहले दिन पहली पाली में भौतिकी व कला संकाय की राजनैतिक विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुयी। जबकि दूसरी पाली में अकाउंट व भुगोल की परीक्षा हुयी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले बच्चों को इंटर का फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज के कर्मी परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में पूरा सहयोग कर रहे है।

----------------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ