सांसद प्रदीप यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर राजेश मान को किया सम्मानित

 स्थानीय निकाय चुनाव : नेपाल की आर्थिक राजधानी वीरगंज के मेयर बने राजेशमान सिंह


46215 मत देकर जनता राजेशमान सिंह को सौंपी वीरगंज की चाभी सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का होगा काम : राजेशमान


रक्सौल /बीरगंज 

जनता समाजवादी पार्टी के नेता राजेशमान सिंह वीरगंज के नये मेयर बने है। वीरगंज को नेपाल की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है। राजेशमान सिंह मतगणना में शुरू से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय सरावगी से  आगे चल रहे थे और मतगणना के आखिरी दिन तक आगे रहे। राजेशमान सिंह को 46215 वोट मिले है, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विजय सरावगी को 23671 मत मिले है। इस प्रकार 22 हजार 544 मत से राजेशमान सिंह विजयी हुये है।



राजेशमान सिंह ने जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ जनता ने मुझे अपना मेयर चुना है, मैं उनके विश्वास पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। सड़क, नाले का निर्माण के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए काम किया जायेगा।


वीरगंज के विकास के साथ-साथ यहां के युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए भी कार्यक्रम चलाये जायेगें। टैक्स कम करके लोगों को जितनी राहत दी जा सकती है, उसको देने का प्रयास किया जायेगा। चुनाव से पूर्व किये गये सभी वादों पर अमल किया जायेगा।

इधर, मंगलवार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद राजेशमान सिंह के समर्थकों के द्वारा विजय जुलुस निकाला गया। मतगणना स्थल से होकर वीरगंज के विर्ता तक निकली जुलुस में हजारों की संख्या में राजेशमान सिंह के समर्थक शामिल थे।

उन्होंने बताया कि गुरूवार की शाम को वीरगंज में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है।

सांसद प्रदीप यादव व पिंकी यादव ने राजेशमान सिंह को चाँदी का मुकुट पहनाकर शुभकामनाएँ दी। सांसद प्रदीप यादव ने कहा कि बीरगंज के तमाम इलाकों का सर्वांगीण विकास के साथ ही सभी वर्ग के समाज के हितों का भी ख्याल रखा जाएगा।  मौके पर सांसद प्रदीप यादव, प्रदेश सभा सदस्य करीमा बेगम सहित सूरज गुप्ता, महादेव कुर्मी, सुशिल पटेल, राहुल तुल्स्यान, अफरोज आलम, जलेन्द्र श्रेष्ठ, संजीव यादव, रौशन पटेल, निरज पाण्डेय, उमेश गुप्ता, सन्नी महतो, अनिल गुप्ता, राजू गुप्ता, भीम यादव, जय प्रकाश, प्रेमबाबू पटेल, उमेश लाल सहनी सहित सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ