रक्सौल
एडिप एवं राष्ट्रीय वयो श्री योजना सहित आयुष्मान भारत योजना से सबंधित कार्यक्रमों पर विचार करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर अनुमंडल के पदाधिकारियों सहित भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. डॉ अनिल कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया। प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार के तरफ से सभी प्रकार के दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों को नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण के लिए 2 जून को बुनियादी केंद्र अनुमंडल परिसर में पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल करेंगे। इस बैठक में उन्होंने कहा कि छौड़ादानों, आदापुर, रक्सौल तथा रामगढ़वा प्रखंड के लाभार्थी रक्सौल में 10 बजे प्रातः से लेकर 5 बजे तक अपना परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं विशेषकर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को 5 जून 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडारिया संबोधित करेंगे ।साथ ही उनके समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे। प्रमोद कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस सम्मेलन में इकट्ठा करने का आग्रह किया।
बैठक में रक्सौल के अंचलाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, राजस्व अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस के सिंह, सुनील कुमार, गुड्डू सिंह, मनीष दुबे, गणेश धनोटिया, सुभाषचन्द्र सिंह, संजीव सागर, बिपिन मिश्र, कन्हैया सर्राफ, इंद्रासन पटेल, हरिनारायण गिरी, राजकिशोर ठाकुर, कमलेश कुमार, ललबाबू सिंह, मोती बैठा, राजेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ