नई दिल्ली (INB NEW-- DESK)

- वहीं जामिया आरसीए के लिए भी यह गर्व का क्षण है. जहां गौरतलब है कि आरसीए के कुल 23 छात्र इस वर्ष यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाब रहे हैं. इनके अलावा जामिया की एक अन्य छात्रा महक जैन ने यूपीएससी सिविल सेवा मे रैंक 17वां रैंक हासिल किया है. वह जामिया के राजनीति विज्ञान विभाग, जामिया में एमए लोक प्रशासन की छात्रा थीं.
- यूपीएससी टॉपर श्रुति ने बताया कि जामिया आरसीए से कुछ ही मिनटों की दूरी पर दक्षिण दिल्ली में ही उनका घर है. बावजूद इसके उन्होंने उन्होंने घर छोड़कर जामिया की कोचिंग सेंटर में 2 वर्ष तक एकाग्रता से पढ़ाई की. श्रुति अपनी इस कामयाबी के लिए आरसीए की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण मानती हैं. यहां उन्हें उन खामियों का पता लग सका जिसके कारण वह अपने पिछले प्रयास में यूपीएससी पास नहीं कर सकी.
- गौरतलब है कि यह जामिया आरसीए कि यह कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क है और यहां केवल महिलाओं अल्पसंख्यकों व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को यूपीएससी परीक्षा पास करने की तैयारी करवाई जाती है. श्रुति का कहना है कि उनको यह तो मालूम था कि आरसीए में रहते हुए उनकी तैयारी काफी अच्छी हो रही है. उन्हें इस बार परीक्षा पास कर लेने की भी उम्मीद थी. हालांकि खुद श्रुति का कहना है कि उन्होंने टॉप करने के बारे में तो कभी सोचा भी नहीं था.
- गौरतलब है कि जामिया आरसीए से कोचिंग लेने वाले 245 से अधिक छात्र अभी तक सिविल सर्वेंट्स बन चुके हैं. अपनी स्थापना के बाद से आरसीए से कोचिंग प्राप्त 245 से अधिक सिविल सर्वेंट्स और अन्य केंद्रीय सेवाओ में चुने जा चुके हैं. वहीं राज्य सेवाओं में 376 अधिकारियों का चयन हुआ है. इनमें जुनैद अहमद (अखिल भारतीय रैंक-3) और फैज अकील अहमद (अखिल भारतीय रैंक-17) जैसे कई अखिल भारतीय रैंकर शामिल हैं. सफलता के इस क्रम में अब टॉपर के रूप में श्रुति का नाम भी जुड़ चुका है.
- जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि जामिया आरसीए 24 घंटे खुलने वाले पुस्तकालय की सुविधा और एक इकोसिस्टम के साथ वंचित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान करता है. यह सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है. बड़ी बात यह है छात्रों के लिए यह कोचिंग निशुल्क हैं. यहां दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.
- जामिया आरसीए ने सिविल सेवा परीक्षा-2022-2023 की प्रिलिमनरी और मेन परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रावास सुविधा के साथ फ्री कोचिंग के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 है.
- जामिया विश्वविद्यालय 2 जुलाई, 2022 को देशभर में दस केंद्रों-दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और मलप्पुरम (केरल) में उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.
- ***************************************
संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम अंतिम परिणामजारी कर दिया. इसमें महिला सशक्तिकरण की झलक दिख रही है. पहले तीन स्थान पर महिला उम्मीदवार हैं. यूपीएससी 2021में श्रुति अव्वल आई हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं.जारी परिणामों के अनुसार, श्रुति शर्मा ने पूरे देश में परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. खास बात यह है कि टॉप थ्री में तीन लड़कियां हैं.
दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामनी सिंगला हैं.
बता दें कि श्रुति ने सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इस बीच उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया ने आवासीय कोचिंग अकादमी से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की है.
गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया. मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 17 मार्च 2022 को जारी किया गया था.
साक्षात्कार फिर 5 अप्रैल से 26 मई तक चले. अब परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
0 टिप्पणियाँ