नोनियाडिह में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, लोगों को मिली स्वास्थ्य सुविधा
अभी चमकी बुखार का समय चल रहा है। बच्चा सब को रात में भूखे पेट नहीं सोने दे-डॉ संजय जायसवाल
रक्सौल-
प्रखंड के नोनियाडिह पंचायत स्थित मध्य विद्यालय महदेवा में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्थानीय सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी आरती के साथ-साथ अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ एस के सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान स्वास्थ्य मेला में पहुंचे अतिथियों का विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ के साथ-साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि अभी चमकी बुखार का समय चल रहा है। बच्चा सब को रात में भूखे पेट नहीं सोने दे। यदि बच्चे को बुखार हो तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल पर ले जाये, जहां पर बच्चों के नि:शुल्क और समुचित उपचार की पूरी व्यवस्था है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों के आभारी है, जिनकी मदद से कोरोना महामारी जैसे विपदा की घड़ी में हमलोगों की सेवा की। वही स्वास्थ्य मेला में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर अपना स्वास्थ्य उपचार कराया। उपचार के बाद ग्रामीणों के बीच दवा का भी वितरण किया गया।
मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, ई. जितेन्द्र कुमार, गूड्डू सिंह, बीएचएम आशीष कुमार, बीएमसी अनिल कुमार, विद्यालय के प्राचार्य मंकेश्वर कुमार सहित लाभुक सरोज कुमार, बाबूलाल पासवान, सहीम अंसारी, देवलाल यादव, शिवपती देवी, दुलारी देवी, जयबुन नेशा, तपसी देवी, कैलाशी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ