अनुमंडलीय अस्पताल का सांसद डॉ संजय जायसवाल ने किया निरीक्षण

रक्सौल 

गुरुवार को शहर के मेन रोड स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण सांसद डॉ संजय जायसवाल ने किया। इस दौरान सांसद ने नए भवन का निरीक्षण के साथ मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, मेडिकल दुकान आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। यहां बता दे कि अनुमंडलीय अस्पताल का विधिवत उद्घाटन 5 जून को होना है। इसकी तैयारी को लेकर सांसद संजय जायसवाल के द्वारा किया गया। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ प्रबंधक आशीष कुमार, भाजपा नेता ई जीतेन्द्र कुमार, राजकिशोर राय भगत जी, भाजपा रक्सौल जिला संगठन के अध्यक्ष वरुण सिंह, ई प्रवीर रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

-------------------------------------------------------

[ रक्सौल 

गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित नए इंडोर स्टेडियम में दिव्यांगों को दिए जाने वाले उपकरण को लेकर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीओ आरती सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एडिप एवं राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता के अनुसार उपकरण देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे गुरुवार को लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। संबंधित डॉक्टरों से इसकी जांच कर उपकरण का वितरण किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुचे सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग अनुमंडल परिसर स्थित नए इंडोर स्टेडियम में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग पहुचे। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके सिंह ने बताया कि अपने जांच व उपकरण के लिए अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांग पहुचे है। उनका रजिस्ट्रेशन किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दे कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा एडिप व राष्ट्रीय व्योश्री योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों की जांच की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ