प्रो. डा. अनिल को बिहार राज्य विश्वविधालय सेवा आयोग के सदस्य बनने पर मिली बधाई

रक्सौल 


शहर के काली नगरी निवासी केसीटीसी कॉलेज रक्सौल के पूर्व वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष व वर्तमान में एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य प्रो. डा. अनिल कुमार सिन्हा को बिहार राज्य विश्वविधालय सेवा आयोग के सदस्य बनाए जाने पर स्थानीय कॉलेज के अध्यापक व स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है व अनिल कुमार सिन्हा को बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा,  केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य डा. जयनारायण प्रसाद, डा. चंद्रमा सिंह, डा. राजकिशोर सिंह, डा. राजीव पांडेय, प्रो. बदरे आलम, प्रो. जिछु पासवान, डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा. रामाशंकर प्रसाद, डा. दिनेश पांडेय, प्रो. वाजुल हक़ भाजपा नेतागण में गुड्डु सिंह, मनीष दुबे, इं जीतेन्द्र कुमार, राजकिशोर भगत  सहित अन्य शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ