रक्सौल :
रविवार पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद रक्सौल के तत्वावधान में एक भव्य एवं विशाल पर्यावरण रक्षा मार्च सह जागरूकता रैली निकाली गयी ! भाविप के बैनर तले संपन्न इस कार्यक्रम में नगर में सक्रिय संगठनों में रक्सौल चेम्बर, लायन्स क्लब एवं शारदा कला केन्द्र की संचालिका शिखा रंजन एवं आर्य कन्या मध्य विधालय के छात्र-छात्राएं तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की !पर्यावरण रक्षा मार्च का नगर के मेन रोड से प्रारंभ होकर शहर विभिन्न मुहल्लों का परिभ्रमण करते हुए नहर चौक पर समापन हुआ ! इस मौके पर पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मार्च का स्वागत किया !
इस मौके पर पर्यावरण से संबंधित लिखे हुए विभिन्न स्लोगन पट्टिका हाथ में लिए हुए अत्यंत उत्साह ,जोश, व उमंग के साथ पर्यावरण रक्षा जीवन रक्षा, सबसे बड़ा धन -बेटी और वन ,भारत विकास परिषद ने ठाना है रक्सौल को स्वच्छ व सुन्दर बनाना है , भारत विकास परिषद आपसे करती है विनती- पेड़ लगाते जायें नहीं करें गिनती, गंदगी है जानलेवा....स्वच्छता ही सेवा ,
वन्दे मातरम् एवं भारत माता की जय आदि नारे लगाते पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया ! इस मौके पर परिषद के पर्यावरण संयोजक प्रशांत कुमार ने कहा कि मानव के स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण पर्यावरण का होना नितांत आवश्यक है ! भावी पीढ़ी के जीवन की सुरक्षा हेतु उन्हें एक स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करना वर्तमान पीढ़ी की नैतिक जिम्मेदारी है !
वहीं परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव नीतेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए तथा जल की बरबादी , पॉलिथिन का उपयोग को परित्याग करना चाहिए !
वहीं परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने इस बात को रेखांकित किया आज देश के प्रत्येक शहर कम या ज्यादा प्रदूषण के शिकार हैं! वक्त का तकाज़ा है कि हम विश्व पर्यावरण दिवस पर यह संकल्प लें कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में हम हर संभव प्रयास करेंगे वरना आने वाली हमारी नयी पीढ़ी कभी हमें कभी माफ नहीं करेगी! इस मौके पर परिषद के वरीय सदस्य अवधेश सिंह, अरविंद जायसवाल , सुनील कुमार , वीणा गोयल,अनुराधा शर्मा , संगीता धानोठिया एवं सुनील कुमार ने भी अपने -अपने विचार रखें ! कार्यक्रम में रक्सौल चैम्बर के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव , सचिव राजकुमार गुप्ता एवं लायंस क्लब के सचिव पवन किशोर कुशवाहा , मो. निजामुद्दीन , वैकुण्ठ बिहारी सिंह तथा परिषद के
अवधेश सिंह, द्वारिक सर्राफ, सुरेश धनोठिया , उमेश सिकारिया, सुनील कुमार, सुनील कुमार, धर्मनाथ प्रसाद, सुभाष अग्रवाल, सीताराम गोयल, अजय कुमार ,विजय कुमार साह, मनोज सिंह समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे ! इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है !
(रिपोर्ट -रजनीश प्रियदर्शी के कलम से..)
0 टिप्पणियाँ