* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, जाना गंभीर बीमारी के इलाज में कार्ड का फायदा
* लक्ष्मीपुर के राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम
* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, जाना गंभीर बीमारी के इलाज में कार्ड का फायदा
रक्सौल-
राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला और अनुमंडल अस्पताल के उद्घाटन के बाद लक्ष्मीपुर में एफएसएसआई कार्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत एफएसएसआई के अधिकारी और राज्य स्वास्थ्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने किया।
सभी अतिथियों को प्रतिक चिन्ह् के तौर पर गांधीजी चरखा दिया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख भाई मांडविया ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। जिले के अलग-अलग प्रखंड से आए लाभार्थियों ने अपनी कहानी साझा किया। कहा कि वह आयुष्मान भारत योजना से गंभीर बीमारी का इलाज बिना पैसे मुफ्त में कराए।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री डॉ मांडविया ने पांच लाभार्थियों के बीच आयुष्मान भारत कार्ड का भी वितरण किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमीर व्यक्ति, गरीब आदमी की परेशानी को नहीं समझ सकता है। अगर अमीर गरीब का दर्द समझ ले तो गरीबी नही रहेगी। गुजरात के वडनगर जैसे एक छोटे से गांव में जन्मे पीएम नरेन्द्र भाई मोदी ने बचपन में गरीबी में जीवन को जिया है और आज यहीं कारण है कि गरीबी उन्मूलन को लेकर केन्द्र सरकार की अलग-अलग योजना चल रही है। जिसका लाभ देश के नागरिकों को मिल रहा है।
नेपाल के कृषि मंत्री महेन्द्र राय यादव ने कहा कि भारत हमेशा से नेपाल का हितैषी रहा है। हर सुख-दुख में भारत नेपाल के साथ खड़ा रहता है। रक्सौल में खाद्य प्रयोगशाला खुलने से नेपाल के लोगों को लाभ मिलेगा। सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल से काठमांडू तक रेलवे लाइन हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। अब वह दिन दूर नहीं है कि दिल्ली से ट्रेन में बैठकर काठमांडू तक की यात्रा की जायेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि रक्सौल के विकास के लिए रक्सौल से पटना के बीच नयी फोरलेन सड़क बन रही है। जिससे पटना की दूरी रक्सौल से 40 किलोमिटर तक कम हो जायेगी। वहीं स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन को लेकर सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा किया गया। मौके पर एफएसएसआई के निदेशक जी पी शर्मा, ज्वाइंट डॉयरेक्टर गितांजली शर्मा, डॉ देवदत्त मिश्रा, अमीत झा, रक्सौल के इंचार्ज महितोष कुमार सहित एफएसएसआई के अधिकारी मौजूद थे। मंच का संचालन दूरदर्शन की रूपम त्रिविक्रम के द्वारा किया गया।
**********
प्रधानमंत्री ने गरीबों के दर्द को समझकर उनके कल्याण के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना लागू किया: डॉ मनसुख भाई मांडविया
--- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रक्सौल में राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला, अनुमंडलीय अस्पताल तथा पताही प्रखंड के जुहुली एवं सुगौली प्रखंड के भेड़ीहारी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया उद्घाटन -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अनुमंडलीय अस्पताल को 100 बेड में अपग्रेड करने की घोषणा की
रक्सौल-
रक्सौल में जिस खाद्य प्रयोगशाला का मैने उद्घाटन किया है, वह रक्सौल क्षेत्र के लोगों के जीवन के बदलाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
खाद्य प्रयोगशाला के संचालन से भारत-नेपाल के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। पहले भारत से खाद्य पदार्थ नेपाल भेजने के लिए जांच के लिए कोलकाता भेजना पड़ता था। जांच के बाद नेपाल तक पहुंचने में सामान खराब हो जाता था। अब इस समस्या का समाधान हो गया है। उक्त बातें केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं फर्टिलाइजर मंत्री डॉ मनसुख भाई मांडविया ने कही। वे रक्सौल में राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला, अनुमंडलीय अस्पताल तथा पताही प्रखंड के जुहुली एवं सुगौली प्रखंड के भेड़ीहारी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गरीब की स्थिति अमीर समझ लेे तो दुनिया में गरीबी नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री ने गरीबों के दर्द को समझकर उनके कल्याण के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना लागू किया। जिससे गरीबों का इलाज भारत सरकार के खर्चे से होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने की योजना मोदी सरकार की है। जिससे गांव के लोगों को अपने बेहतर उपचार के लिए बाहर नही जाना पड़े। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टर दवा लिखते है और इलाज करते है, लेकिन नर्स बहने असल में मरीजों की सेवा कर उनको स्वस्थ्य बनाने का काम करती है। चिकित्सा पेशा में नर्स की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि रक्सौल में जल्द ही एएनएम कॉलेज का उद्घाटन होगा। इसका भवन बनकर तैयार है। यहां की बेटी, बहनों का नामाकंन हो सकेगा और वे वहां से शिक्षा प्राप्त कर नर्सिंग का काम कर सकती है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब दिल्ली से बिहार ने स्वास्थ्य के लिए कुछ भी मांगा है, बिहार को मिला है। उन्होंने रक्सौल के 50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल को जल्द ही 100 बेड का करने की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ