New @Breaking- पंजाब में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि हॉस्टल में नहाती छात्राओं के वीडियो बनाकर MBA की एक छात्रा ने शिमला में अपने दोस्त को भेजे। उसने यह वीडियो किसी तीसरे साथी को भेज दिए। तीनों को अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
New @Breaking- सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का राजस्थान कनेक्शन सामने आया है। खुलासा हुआ कि हथियार राजस्थान से शूटरों के पास भेजे गए थे।
New @Breaking-लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार होगा।
New @Breaking-ललन सिंह बोले- नीतीश को यूपी की कई लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का आफर, सीएम तय करेंगे कहां से लड़ेंगे इलेक्शन।
New @Breaking-प्रधानमंत्री मोदी ने चार साल की मादा चीता का नाम 'आशा' रखा,।
New @Breaking-सुप्रीम कोर्ट में CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
New @Breaking-अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ करेगी।
New @Breaking-UP में लखीमपुर खीरी के बाद अब बदायूं में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। लड़की शुक्रवार रात से लापता थी। आरोपी ने रेप और हत्या की बात कबूली है। उसने बताया कि वो शराब के नशे में था। रेप के बाद मुंह में मिट्टी भरकर उसे दबा दिया। दम घुटने से लड़की की मौत हो गई।
New @Breaking-ताइवान के दक्षिण पूर्वी तट पर रविवार को भूकंप आया। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई। इसके पहले शुरुआती छोटे झटके भी आए। एक दिन पहले 17 सितंबर को भी यहां 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के झटकों के बाद जापान में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
New @Breaking-देश का सबसे बड़ा बैंक SBI ने आजादी के 75 साल पूरा होने पर एक खास स्कीम उत्सव डिपॉजिट पेश की है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आप आम FD से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। इस स्पेशल FD स्कीम 28 अक्टूबर, 2022 तक है। ऐसे में अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जल्दी करें।
New @Breaking-छत्तीसगढ़ के कोरबा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर हंगामा हो गया। एक युवक अपने 3 पालतू कुत्तों को लेकर उनको डोज लगवाने पहुंचा था। स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे समझाया तो उनके साथ गाली गलौज औरहाथापाई कर दी।
New @Breaking-मुजफ्फरपुर| सकरा के एक झोला छाप डाॅक्टर की शिकार हुई सुनीता की दाेनाें किडनी नहीं हाेने की रिपाेर्ट आईजीआईएमएस प्रशासन ने सरकार काे भेजने के लिए तैयार कर ली है। उसे अब भी डायलिसिस के सहारे ही जीवित रखा जा रहा है। इससे क्रिएटिनी लेबल घटकर 7 पर आ गई है। ऐसे में अधिक दिन जिंदा रहना संभव नहीं है।
New @Breaking-अब आईआरसीटीसी बिहार के लोगों को कम खर्च में विदेश यात्रा भी कराने जा रही है। अक्टूबर महीने में सिंगापुर व मलेशिया के लिए पटना से फ्लाइट उड़ान भरेगी।
जबकि थाईलैंड की यात्रा नवंबर में होगी। आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम ने रविवार को समस्तीपुर में बताया कि सिंगापुर व मलेशिया की यात्रा 13 नवंबर से शुरू होगी।
यह यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी। पूरी यात्रा के लिए एक यात्री को प्लेन टिकट के साथ ही घूमने, सुबह का नास्ता, दोपहर व रात का खाना, रहने के लिए होटल के एवज में मात्र 1 लाख 7 हजार रुपए देना होगा।
इसी तरह 11 नंबर को थाईलैंड के लिए पटना से फ्लाइट है। यह यात्रा पांच रात व 6 दिनों की होगी। इस यात्रा के लिए यात्री को कुल 48351 देने होंगे। इसके अलावा कोई राशि नहीं देनी हाेगी। डीजीएम आजम ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान उक्त राशि में ही यात्रियों को विदेशों में रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस, भोजन की व्यवस्था होगी।
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डाॅ. मनीष मंडल ने रविवार शाम में बताया कि आईसीयू में भर्ती करने के बाद चिकित्सकाें की टीम लगातार उसकी माॅनिटरिंग कर रही है। अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन में सुनीता की दाेनाें किडनी नहीं है। लिखा है कि यहां भर्ती हाेने से पहले किडनी थी या नहीं, यह नहीं बता सकते है। साेमवार काे रिपाेर्ट सरकार काे भेज दी जाएगी। अधीक्षक ने बताया कि काेई भी व्यक्ति बिना किडनी जिंदा नहीं रह सकता। उसे पेशाब नहीं हाे रहा है। इससे कई तरह के संक्रमण की आशंका रहती है। किडनी ट्रांसप्लांट हाेने पर ही जिंदगी बच सकती है।
अनाधिकृत रूप से संचालित अस्पताल, क्लीनिक व जांच घराें पर कार्रवाई के लिए पड़ताल की जा रही है। जिला स्तर पर जांच टीम छापेमारी कर रही है। पीएचसी प्रभारी काे कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। साेमवार काे सभी प्रभारियाें की बैठक बुलाई गई है। इसमें कार्रवाई के लिए समीक्षा की जाएगी।
-डाॅ. यूसी शर्मा, सिविल सर्जन
New @Breaking-पूर्णिया में चाचा ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। गांव वालों के साथ मिलकर दोनों की शादी करा दी। चाची की उम्र 44 साल है, जबकि लड़के की उम्र 14 साल है। महिला के तीन बच्चे हैं। दोनों के संबंधों की जानकारी गांव वालों ने ही पंजाब में नौकरी कर रहे पति को बताई थी। वह चुपके से गांव आया और दोनों को पकड़ लिया।
मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना इलाके का है। घटना 12 सितंबर की है, लेकिन जबरन शादी कराने का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि गांव वालों के दबाव में आकर भतीजा अपनी ही चाची की मांग में सिंदूर भर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने पति और अन्य ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
New @Breaking-रक्सौल- रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत सिसवनिया निवासी स्व शशि भूषण नाथ तिवारी के जयेष्ठ पुत्र डॉ आलोक कुमार तिवारी लगातार तीसरी बार सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली के स्टाफ वेलफेयर बोर्ड के सेक्रेटरी पद पर निर्वाचित किए गए है। 11 सदस्यीय बोर्ड के 13 सितंबर को अस्पताल परिसर में हुए चुनाव में सेक्रेटरी पद पर डॉ आलोक निर्वाचित घोषत किए गए है। यह बोर्ड अस्पताल प्रबंधन के साथ उसके कल्याण हेतु कार्य करता है। इनके निर्वाचन का क्षेत्र के कई राजनीतिज्ञों, बुद्धिजीवियों एवम समाजसेवियों ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देनेवालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, शशिभूषण सिंह, प्रमुख कांता देवी, प्रमुख पति श्रीकांत दूबे, उप प्रमुख अरविन्द कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि झूनू पांडेय, लोहा पांडेय, मुखिया बल्लू साह, झुनू ठाकुर एवम रिसु तिवारी आदि मुख्य रूप से शामिल है। इनलोगों ने कहा है कि डॉ आलोक सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली में ईलाज कराने के लिए जानेवाले क्षेत्र सहित सूबे के लोगों को काफी मदद करते हैं।
New @Breaking-रक्सौल- रक्सौल की एक बच्ची को हृदय रोग की जांच के लिए बुधवार को पटना रवाना किया गया। रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार की उपस्थिती में रक्सौल के बड़ा परेउआ निवासी राजेश साह की पुत्री पुष्पा कुमारी को मोतिहारी भेजा। जहां से जिले भर से आए हृदय रोगी बच्चों के साथ उसे भी अंतिम जांच के लिए पटना भेजा गया। अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ राजीव ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों में हृदय रोग की समस्या दिखने के बाद सरकार के द्वारा अपने फंड से इलाज का पूरा खर्च उठाती है। मौके पर आरबीएसके रक्सौल के चिकित्सक डॉ मुराद आलम सहित अन्य मौजूद थे।
New @Breaking-रक्सौल- वीरगंज महानगरपालिका ने रक्सौल-वीरगंज के बीच मैत्री पुल के जीर्णोदार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इससे सीमाई इलाके के लोगों में खुशी है। वर्षो से उपेक्षित मैत्री पुल पर सड़क का निर्माण कार्य मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया है। वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह की उपस्थिती में मंगलवार की रात करीब 9 बजे यहां कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि मैत्री पुल से लेकर सीमा तक इलाके में सड़क, साफ-सफाई और पौधारोपण करने की योजना महानगरपालिका की है। हमारी पहली कोशिश है कि दशहरा से पूर्व मैत्री पुल से लेकर रजत जयंती चौक तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये। इस सड़क खंड के बन जाने से रक्सौल-वीरगंज के नागरिकों के साथ-साथ नेपाल घुमने आने वाल देशी-विदेशी पर्यटकों को लाभ मिलेगा। मेयर राजेशमान सिंह ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। दैनिक रक्सौल-वीरगंज आने-जाने वाले लोगों को खासकर बारिश के दिनों में खराब सड़क के कारण काफी परेशानी होती थी।
New @Breaking-रक्सौल- पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव चिकनी के पास स्थित एक खेत से बरामद किया है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष निरज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेज कर शव को बरामद किया गया है। महिला की उम्र 35 से 40 के बीच है, रक्सौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार पासवान ने बताया कि हत्या के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम की रिर्पोट आने के बाद ही हो सकेगा। जांच चल रही है। मौके पर पुअनि उमाशंकर पाठक सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे।
New @Breaking-रक्सौल- गुरूवार को नगर परिषद चुनाव को लेकर कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया है। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी आरती ने बताया कि गुरूवार को मुख्य पार्षद के लिए धुरपति देवी व उषा देवी के द्वारा नामाकंन दाखिल किया गया है। जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए रीता देवी ने अपना नामाकंन पर्चा दाखिल किया है। जबकि वार्ड नंबर 8 से शायरा खातून ने दो सेट में नामाकंन दिया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 9 से जयन्ती देवी, 10 से अशोक अग्रवाल, राजीव वर्मा, वार्ड नंबर 11 से नीलाक्षी श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 17 से अमरूल नेशा, मुन्ती देवी, वार्ड नंबर 18 से लक्ष्मी देवी, वार्ड नंबर 19 से सोनू कुमार गुप्ता, सत्यम कुमार श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 20 से रबीता देवी, वार्ड नंबर 22 से सुगान्ति देवी, वार्ड नंबर 25 से राजेश प्रसाद ने नामाकंन दाखिल किया है।
New @Breaking-रक्सौल- शुक्रवार को 31 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें मुख्य पार्षद के लिए 4, उप मुख्य पार्षद के लिए 3 सहित कुल 31 ने अपना नोमिनेशन दिया है। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी आरती ने बताया कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया रक्सौल में शांतिपूर्ण चल रही है। शुक्रवार को यहां सभापति पद के लिए सुरभी कुमारी, रेणु गुप्ता, गुडी देवी व आरती कुमारी ने नॉमिनेशन दिया है। वहीं उप सभापति पद के लिए मीना देवी, अनुराधा देवी, रूकसाना प्रवीण ने नामाकंन दाखिल किया है। एसडीओ आरती ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से ओम कुमार, विशाल कुमार ने नामाकंन का पर्चा दाखिल किया है। जबकि वार्ड नंबर 2 से रंजीत कुमार श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 3 से विरेन्द्र प्रसाद, वार्ड नंबर 4 से आशा देवी, अर्चना देवी, वार्ड नंबर 5 से बृजकिशोर साह, जितेन्द्र दत्ता, वार्ड नंबर 6 से प्रमोद सिंह, वार्ड नंबर 7 से चीनी राम, वार्ड नंबर 13 से आशा देवी, वार्ड नंबर 14 मनोज पासवान, विंध्याचल पासवान, वार्ड नंबर 15 रंभा देवी, वार्ड नंबर 16 में मो. अब्बास, जमुना कुमार, वार्ड नंबर 17 से अंतिमा देवी, वार्ड नंबर 19 से नागेन्द्र यादव, धुरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, वार्ड नंबर 20 से अनुराधा देवी, वार्ड नंबर 22 से सीमा देवी जायसवाल, वार्ड नंबर 23 से नवीन कुमार मणी व वार्ड नंबर 24 से डिंपल चौरसिया के द्वारा नॉमिनेशन दिया गया है।
New @Breaking-रक्सौल- रक्सौल थाना के हिरासत से एक कैदी फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कैदी को हाजत से निकालकर शौच के लिए जाने के बाद वह शौचालय में प्रवेश कर अंदर से गेट को बंद करके खिड़की के ग्रील को तोड़कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद से लगातार रक्सौल पुलिस की टीम के द्वारा फरार कैदी की खोजबीन के लिए इधर-उधर भटकती रही, लेकिन कैदी नहीं पकड़ा जा सका। यहां बता दे कि सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी की टीम के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा गांजा लेकर आ रहे दरभंगा के सावन कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। एसएसबी ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सावन कुमार को हरैया ओपी को सौंप दिया। हरैया ओपी में हाजत नहीं होने के कारण शुक्रवार की शाम उसे रक्सौल थाना भेज दिया गया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह शौचालय जाने की बात किया। इसके बाद उसे एक गृहरक्षक जवान के साथ शौचालय भेजा गया। जहां अंदर से गेट बंदकर आरोपी खिड़की के ग्रील को तोड़ कर भाग गया। इधर, इस मामले में ओडी पदाधिकारी पुअनि प्रीती कुमारी के आवेदन पर रक्सौल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
New @Breaking-रक्सौल टेटनस और डिफ्थीरिया टीकाकरण को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को आच्छादित करने पर चर्चा हुई। सभी माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा दल द्वारा टीडी वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक में नोडल डॉ. मुराद आलम, फार्मासिस्ट अली इरफान, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश, यूनिसेफ के बीएमसी अनील कुमार, अभय कुमार, रश्मि कुमारी आदि उपस्थित थे।
New @Breaking-मोतिहारी- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की हुई घटना स्थल पर मौत, घटना की सूचना पर पहुंची चकिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक थाना क्षेत्र के बैसाहा का है रहने वाला। चकिया थाना के एनएच 27 चकिया ओबर ब्रिज के पास की है घटना।
New @Breaking-मोतिहारी-रेडक्रॉस के ब्लड बैंक के लाइसेंस लैप्स मामले को लेकर डीएम ने की पहल। आपात स्थिति में आपदा अधिनियम के तहत रेडक्रॉस के ब्लड बैंक के संचालन का दिया अस्थाई आदेश। ब्लड बैंक के लाइसेंस रिन्यूअल या नया लाइसेंस निर्गत होने तक डीएम ने किया है तात्कालिक व्यवस्था।
New @Breaking-मोतिहारी-रविवार को हरसिद्धि थाना के हरपुर राय मनोबारी से लापता बच्चा कृष का शव हुआ बरामद। घर से 400 मीटर की दूरी पर गन्ना के खेत से शव हुआ बरामद।कल ग्यारह बजे दिन से घर से गायब था कृष। हरसिद्धि के हरपुर राय मनोबारी का था कृष। परिजनों का रो-रोकर हाल हुआ बुरा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लिया।
New @Breaking-मोतिहारी-फाइनांस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट। हथियारबंद अपराधियोऔ ने लूटे 70 हजार रुपया और मोबाइल।कलेक्शन करके लौट रहा था कर्मी।
चैतन्य इंडियाफिनक्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी से हुई है लूट।मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया नहर के पास की है घटना।
New @Breaking-मोतिहारी- हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर राय मनोबारी गांव से लापता कृष का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल उसकी सगी बहन समेत दो हत्यारों को किया गिरफ्तार। एसपी इस मामले को लेकर करेंगे पीसी।
New @Breaking- मोतिहारी-गैस टैंकर सड़क किनारे पलटा। गैस टैंकर से गैस के रिसाव की सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल एसडीपीओ, मधुबन व फेनहारा की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद जिले से रेस्क्यू टीम बुलाकर गैस लीक को बंद कराया गया।प्रशासन की टीम ने आसपास के एरिया को कराया खाली, क्रेन का किया जा रहा है इंतजार। पुलिस कर रही है कैंप।
New @Breaking-मोतिहारी-कृष हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा। कृष के बहन रागनी के प्रेमी ने किया था हत्या। गन्ने के खेत में बहन के साथ सूरज व सुजीत के गलत संबंध को देख लिया था कृष। रागनी बोली, कृष मेरी मां से बता देगा सारी बात। कृष खोले नही राज, गला दबा हत्या कर पेट फार हत्यारे फेक दिए लाश। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा, कृष की बहन रागनी, सुजीत व सूरज उर्फ पिंटू की हो चुकी है गिरफ्तारी। तीनों अभियुक्त को स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा। 48 घंटे में मामले का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित। उद्भेदन में थे शामिल, डीएसपी रंजन कुमार, एसएचओ हरसिद्धि ज्वाला सिंह, एसएचओ अरेराज कंचन भास्कर, दरोगा रवि रंजन व अरुण ओझा। हरसिद्धि के हरपुर राय मनोबारी में हुआ था घटना।
New @Breaking-मोतिहारी-गैस एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े तकरीबन पांच लाख की हुई लूट। बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां गांव के समीप बदमाशों ने एक गैस एजेंसी के मैनेजर को दिनदहाड़े लूट लिया। बताया जाता है कि बंजरिया स्थित नित्या इंडेन गैस का मैनेजर गोदाम से चार लाख छियासी हजार रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान गोदाम के पास बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
New @Breaking-मोतिहारी-विवाहिता की संदिग्ध मौत। ससुराल वालों ने विवाहिता के शव को आनन-फानन में जलाया। डीएसपी पहुंचे अन्त्येष्टि स्थल,तो चल चुकी था शव।मृतका के मायके वालों के सूचना के बावजूद पुलिस ने की देरी। मृतका के मायके वालों को तीन घंटे तक रोके रखा थाना पर। एसपी के पहल पर पुलिस हरकत में आई। तब तक ससुराल वाले शव जलाकर हुए फरार। पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता गांव की घटना।
New @Breaking-मोतिहारी-कोटवा थाना क्षेत्र के बैरागी टोला में फंदे से लटका हुआ घर में महिला का शव हुआ बरामद। हत्या या आत्म हत्या जांच में जुटी पुलिस।
New @Breaking-मोतिहारी-इलाज के अभाव में मरीज की हुई मौत। मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा और तोड़फोड़।
तोड़फोड़ के क्रम में अस्पताल के कर्मचारी और परिजनों में खूब चले लाठी डंडे। अस्पताल का गेट बंद कर कर्मियों ने परिजनों कि जमकर की पिटाई। पिटाई से कई परिजन हुए गंभीर रूप से घायल। अस्पताल प्रबंधन की छतौनी पुलिस की मौजूदगी में दिखी गुंडागर्दी।
मूकदर्शक बनी रही छ्तौनी थाने की पुलिस। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने समझा बुझा कर करवाया शांत। रहमानिया मेडिकल सेंटर का है मामला।
कई लोग हुए इस मारपीट में बुरी तरह से घायल।
New @Breaking-मोतिहारी-बंजरिया थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर में मिला एक अज्ञात का शव।अज्ञात शव के शिनाख्त में जुटी बंजरिया पुलिस।
New @Breaking-मोतिहारी-
शिक्षा विभाग में जालसाजी करने वाले लगातार कर रहे हैं फर्जीवाड़ा। फर्जीवाड़े का डीईओ ने किया उद्भेदन। जिला शिक्षा कार्यालय के फर्जी पत्र से विद्यालय सहायक व विद्यालय परिचारी के फर्जी नियोजन का पत्र हुआ है जारी। फर्जी पत्र में जिला नियोजन इकाई सह जिला शिक्षा पदाधिकारी का है फर्जी हस्ताक्षर। 16 कार्यालय सहायक व 17 परिचारी के नाम का है फर्जी पत्र। सभी चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित करते हुए 22 सितंबर से 25 सितंबर तक योगदान करने का दिया गया है निर्देश।
New @Breaking-मोतिहारी-ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बच्चा को कुचला, मौके पर हुई मौत। चालक ट्रैक्टर छोड़ हुआ फरार। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हरसिद्धि के पान्नापुर गांव की है घटना।
New @Breaking-मोतिहारी-
जितिया पर्व के अवसर पर अपनी मां के साथ स्नान करने गई बच्ची की तियर नदी में डूबने से हुई मौत। लखौरा थाना क्षेत्र के गोढेया गांव का है मामला।
New @Breaking-मोतिहारी-जियो के मोबाईल टावर में विस्फोट के साथ लगी आग। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू। शहर के बेलबनवा मुहल्ले की है घटना।
0 टिप्पणियाँ