प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की पहल बाल विवाह व बाल यौन शोषण से करें बच्चों की संरक्षण
रक्सौल-
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय रेलवे रक्सौल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के समक्ष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाल दुर्व्यवहार, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार जैसे घृणित अपराध को रोकने के लिए तथा गुड टच व बैड टच के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रयास संस्था की आरती कुमारी परामर्शदाता द्वारा दिया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल के इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप के द्वारा वर्तमान में चल रही मानव व्यापार के बारे में बताया कि अभी के समय में पढ़ाई का झांसा देकर दलाल लड़के और लड़कियों को बाहर ले जा रहे हैं और बड़े-बड़े महानगरों में बेचा जा रहा है। राजकीय मध्य विद्यालय रेलवे रक्सौल के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद द्वारा बच्चों को बताया गया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, जिनका भविष्य हम खुद परिवार वाले ही संवार सकते हैं तथा ऐसी घटना होती है तो बच्चे हमें भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। मौके पर प्रयास जूविनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण के आउटरीच वर्कर विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, राजकीय मध्य विद्यालय रक्सौल के शिक्षक प्रमोद कुमार मधुकर, कुमारी इंदु, रमिता रानी, आकाश कुमार, ममता मलिक, अभिलाषा, फूल मोहम्मद, राशिद अली, इंतंखार आलम, चाइल्ड लाइन सब सेंटर रक्सौल से कन्हैया कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।
0 टिप्पणियाँ