रक्सौल
सोमवार को शहर के आश्रम रोड स्थित भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता के आवास पर एक कार्यक्रम के बीच दिव्यांग लोगों को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा समर्पण पखवाड़ा के तहत दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अजय पटेल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ केंद्र सरकार कार्य कर रही है। मौके पर भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मराज साह, किशन कुमार, जियालाल यादव, दीपेश कुमार, नमूना यादव, अमलेश कुमार यादव, नवी लाल कुमार, मो. अनारूल अंसारी, मोहित कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ